सीबीगंज थाना क्षेत्र के पस्तौर गाँव के 55 साल के ग्रामीण पर जानलेवा हमला

सीबीगंज थाना क्षेत्र के पस्तौर गाँव के 55 साल के ग्रामीण पर जानलेवा हमला
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार देर रात सीबीगंज के पस्तौर इलाके में दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर 55 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पीड़ित लीलाधर को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। पीड़ित लीलाधर के अनुसार, रात करीब 2 बजे वह अपने घर में सो रहे थे, तभी दो नकाबपोश बदमाश दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए। एक बदमाश के पास तमंचा था, जबकि दूसरे के पास तेज धार वाला चाकू, अचानक हुई आहट से लीलाधर की नींद खुल गई। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए तमंचा लिए बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तभी दूसरे बदमाश ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। पेट, पीठ और हाथ पर कई वार किए गए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर परिजन जागे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। लीलाधर का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, इसलिए यह हमला लूटपाट की मंशा से किया गया होगा। बदमाशों के हमले के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शोर मचा दिया, जिससे घबराकर बदमाश भागने पर मजबूर हो गए। लीलाधर ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लीलाधर को जिला अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटनाक्रम पर सीओ द्वितीय संदीप सिंह ने बताया है कि पीड़ित लीलाधर की हालत अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है। सीबीगंज पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। पुलिस कई संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है। बरेली में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं जानकारी करने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश गौतम ने बताया कि मामले में अज्ञात में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।