Uncategorized

श्रीमद् भागवत कथा में विनायक शास्त्री जी ने सुदामा चरित्र व भगवान श्री कृष्णा कथा प्रसंग सुना कर श्रद्धालुओं को विभोर किया । भोग उपरांत ब्राह्मण सभा नमक मंडी की ओर से निकाली गई भव्य शोभा

श्रीमद् भागवत कथा में विनायक शास्त्री जी ने सुदामा चरित्र व भगवान श्री कृष्णा कथा प्रसंग सुना कर श्रद्धालुओं को विभोर किया । भोग उपरांत ब्राह्मण सभा नमक मंडी की ओर से निकाली गई भव्य शोभा

शोभा यात्रा में विनायक शास्त्री,डॉ कमल बागी, डॉ एस एन रुद्रा, रोहित ग्रोवर प्रधान नगर कौंसिल और पार्षद ऋषि शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे

(पंजाब)फिरोजपुर 01 मई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

   नमक मंडी भगवान श्री परशुराम मंदिर में ब्राह्मण सभा की ओर से आयोजित की गई श्रीमद् भागवत कथा  के सातवें दिन श्री मद भागवत कथा का भोग और शोभा यात्रा निकाली गई । कथा के साथ भजन कथा वाचक विनायक शास्त्री ने श्रद्धालुओं को सातवें दिन सुदामा चरित्र व भगवान श्री कृष्ण कथा, विश्राम प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को विभोर कर दिया । शास्त्री जी ने श्रद्धालुओं को धर्म का पाठ पढ़ाया परमार्थ धाम बटेश्वर ने भगवान के प्रति भक्ति में ऐसा ही समर्पण लाने की बात कही । उन्होंने धर्म का पालन करने की सीख देते हुए कि गृहस्थ जीवन में रहकर अपने कर्तव्य पालन करना चाहिए साथी भगवत भक्ति करनी चाहिए। उसके बाद उपरांत कथावाचक विनायक शास्त्री जी ने श्रीमद् भागवत कथा का भोग डाला और सभा के सद्स्य पंजाब ब्राह्मण सभा के प्रधान अरुण मच्छराल, प्रधान नरेश शर्मा, महासचिव वरिंदर (काकू)शर्मा, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार निंदू ,परमवीर शर्मा, प्रवीण शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के भोग की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर सभा के सदस्यों ने मिलकर एक भव्य शोभा यात्रा भी निकाली, जिसमें डॉक्टर कमल बागी, डॉ एस एन रुद्रा, नगर कौंसिल प्रधान रोहित ग्रोवर पार्षद ऋषि शर्मा मुख्य मेहमान रहे। शोभा यात्रा की पंजाब प्रधान अरुण मच्छराल ने अगुवाई की शोभायात्रा नमक मंडी भगवान श्री परशुराम मंदिर से बैंड बाजों के साथ भगवान श्री परशुराम स्वरूप को लेकर घोड़ियों व रथ पर सवार होकर नमक मंडी से चलकर चौक आर्य समाज  ,ढेरी  बाजार , मेन बाजार, दिल्ली गेट चौक,बाजार दुर्गादास, धोबी मोहल्ला जिया हलवाई चौक से होती हुई वापस नमक मंडी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। ईस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाजार में  ठंडे मीठे पीना की छबीले , तरह-तरह के पकवान और पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया । इस मौके पर  सचिन नारंग , राजेश वासुदेव द्वारा गाय गए भजनों पर श्रद्धालु नाच रहे थे। इस अवसर पर पंडित लेख राज त्रिपाठी ,सरबजीत सिंह सन्नी ,चेतन शर्मा ,दीपक जोशी के इलावा बड़ी संख्या में ब्राह्मण फिरोजपुर वासी ओर मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

   आखिर में पंडित अरुण मछराल प्रधान ब्राह्मण सभा पंजाब, नरेश शर्मा प्रधान ब्राह्मण सभा नमक मंडी ने सभी धार्मिक, सामाजिक राजनीतिक पार्टियों के नमाईदयों एवं फिरोजपुर के वासीयों का तहि दिल से धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button