बिहार: जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अक़ीदतमन्दों ने सादगी के साथ ईद की नामाज अदा कर दोस्तों से गले मिलकर दी शुभ कामनाएं

फोटो , नामाज अदा करने ईदगाह पर अकीदतमंद ,

फोटो , नमाज के इन्तेजार में एक ही रंग लिबास में खड़े अकीदतमंद ,

अररिया ।

मुक़द्दश महीना रमजान के तीसों रोजा पूरा कर मंगलवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अक़ीदतमन्दों ने खुशियों का पर्व धूम धाम से मनाया । वहीं ऐतिहासिक ईदगाह मैदान राजोखर में नामाज अदा करने से पूर्व मुफ़्ती इनामुल बारी सिद्दीकी ने कहा भारत मे सभी धर्म के लोग आपस मे भाईचारगी के साथ सदियों से रह रहे हैं लेकिन एक कुर्सी हथियाने के खातिर लोगों को मजहब के नाम पर बांटने का काम किया जारहा है । हालांकि भारत को अंग्रेज की गुलामी दे आजाद कराने के लिए हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर जान की कुर्बानी देकर इस देश को आजाद कराया । उन्होंने यह भी कहा वर्तमान में कुछ लोग समाज को बांटकर अपनी कुर्सी हथियाने में लगे हुए हैं ।वहीं विधायक आबिदुरह्मान ने कहा समाज मे सदियों से सभी धर्म के लोग आपसी भाईचारगी से रहते आरहे है और एक दूसरे के दुख दर्द में भी शामिल होने दे पीछे नहीं है । उन्होंने कहा एकता हमारा ताकत है इस ताकत को कभी हम सब मिटने नहीं देंगे । इधर तमाम अक़ीदतमन्दों ने नामाज अदा कर एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी । इधर ईद पर्व को लेकर तमाम अक़ीदतमन्दों में खुशी का माहौल व्याप्त रहा । जहां खुशियों का पर्व ईद को लेकर नन्हे मुन्ने बच्चों में काफी उत्सुकता देखी गयी और एक दूसरे के घर पहुंचकर मीठी सेवई किशमिश छवारे काजू के साथ अपने सपने दोस्तों को खिलाने का सिलसिला जारी रहा । इधर ईद पर्व को लेकर सुरक्षा के सभी चौक चोराहीं पर पुख्ता इंतजाम किया गया । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद पर्व को लेकर अक़ीदतमन्दों ने ईदगाह में नामाज अदा कर एक दूसरे को मोबारकबाद देने में मशगूल दिखे गए । हालांकि खुशियों का पर्व ईद की नामाज ईदगाहों व मस्जिदों में सादगी के साथ अदा कीगई । इधर तमाम अक़ीदतमन्दों ने ईद की नामाज अदा कर अल्लाह से देश मे अमन सलामती कायम रहने की दुआ की ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार :पीस वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले आयोजित हुआ ईद मिलन समारोह

Wed May 4 , 2022
पीस वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले आयोजित हुआ ईद मिलन समारोहअररियापीस वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले स्थानीय मौलवी टोला जमा मस्जिद रोड अररिया में ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ। ईद मिलन समारोह का आयोजनकर्ता में पूर्व नगर पार्षद मोहम्मद कमाले हक , युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद बिलाल, प्रिंस ,अनिसुर […]

You May Like

advertisement