उत्तराखंड: UKSSSC भर्ती घोटाले में पूर्व अध्यक्ष डॉ आर बी एस रावत सहित चार आरोपियों की जमानत खारिज,

देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित यूकेएसएसएससी भर्ती घपले में कोर्ट ने चार आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। जबकि, तीन आरोपियों की जमानत याचिका मंजूर कर ली। जिन आरोपियों की जमानत खारिज की गई, उनमें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी (UKSSSC) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरबीएस रावत और तत्कालीन सचिव एमएस कन्याल शामिल हैं।

संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा घपले में एसटीएफ ने 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें से 21 आरोपी कोर्ट से जमानत पा चुके हैं। सोमवार को आरोपी फिरोज हैदर और हिमांशु कांडपाल की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि आरोपियों से एसटीएफ ने कुछ भी ठोस सबूत बरामद नहीं किए।

साथ ही, इन दोनों का भर्ती घपले से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन, कोर्ट ने दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। सोमवार को कोर्ट ने आरोपी विकास कुमार, मनोज जोशी और संजीव चौहान को जमानत दे दी। आरोपियों को जमानत के लिए एक-एक लाख रुपये के व्यक्तिगत बंधपत्र और दो-दो जमानती प्रस्तुत करने होंगे। साथ ही, इनके देश छोड़ने पर प्रतिबंध भी रहेगा।

भर्ती घपले में आरोपी डॉ. आरबीएस रावत और तत्कालीन सचिव डॉ.एमएस कन्याल की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। आरोपियों की ओर से तर्क दिया गया था कि उन्हें झूठा फंसाया गया। पुलिस तफ्तीश और अभियोजन की दलीलों के बाद स्पेशल विजिलेंस कोर्ट के जज चंद्रमणि राय ने दोनों की जमानत नामंजूर कर दी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: हुतात्मा दिवस पर विश्व हिंदू परिषद अतरौलिया ने लगाया रक्तदान शिविर

Tue Nov 8 , 2022
हुतात्मा दिवस पर विश्व हिंदू परिषद अतरौलिया ने लगाया रक्तदान शिविर विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ विश्व हिंदू परिषद अतरौलिया नगर संगठनात्मक जनपद फूलपुर द्वारा विहिप के जिला उपाध्यक्ष वैभव चौरसिया के नेतृत्व में 30 अक्तूबर व 2 नवंबर 1990 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जी की कारसेवा में वीरगति को […]

You May Like

Breaking News

advertisement