जिला फिरोजपुर एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी (ब्लॉक) फिरोजपुर एवं लाइव सेवर की ओर से कड़ाके की ठंड एवं धुन्ध को देखते हुए वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर एवं बांटी गई गरम लोईयां

मिस एकता ऊपल सेक्रेटरी कानूनी सेवाएं अथॉरिटी फिरोजपुर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थिति रहे।

जिला फिरोजपुर एन जीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी (ब्लॉक) फिरोजपुर एवं लाइव सेवर की ओर से संयुक्त अभियान में कड़ाके की ठंड एवं धुंध को देखते हुए 250 के करीब वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं और मिस एकता उप्पल ने जरूरतमंद व्यक्तियों को लोईयां पहनाई। इस मौके पर स्वर्ण सिंह ट्रैफिक इंचार्ज फिरोजपुर छावनी, गुरभेज सिंह इंचार्ज सांज्ञ केंद्र कुलगड़ी और उनके सहयोगियों ने भी साथ दिया। मिस एकता ऊपल ने संदेश दिया कि धुंध की वजह से आजकल बहुत एक्सीडेंट होते हैं। वाहनों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए यह रिफ्लेक्टर बहुत सहायक है। वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को थोड़ी दूरी बनाकर व्हीकल चलानी चाहिए। इंसानी जान बहुत कीमती है। इसलिए बचाव में ही बचाव है। उन्होंने कोऑर्डिनेशन कमेटी की सराहनीय कार्य के लिए तारीफ की। इस मौके पर श्री जे एस सोढ़ी एडवोकेट प्रधान लाइव सेवर, रणधीर जोशी प्रधान एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी बलविंदर पाल शर्मा कैलाश शर्मा बृजभूषण धवन डॉक्टर के सी अरोड़ा इंजीनियर जे एस मांगट दिनेश बहल ने भी अपनी सेवा निभाई। श्री जे एस सोढ़ी एवं रणधीर जोशी ने बताया कि यह समाज कल्याण के कार्य आगे भी जारी रहेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री अयोध्या जी से पहुंचे पूजित अक्षत निमंत्रण श्री कोटू मल शिवालया मंदिर से श्री दविंदर बजाज और टाहली मोहल्ला निवासियों ने घर-घर तक पहुंचने का अभियान किया शुरू

Tue Jan 9 , 2024
फिरोजपुर 09 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= श्री अयोध्या जी से पहुंचे पूजित अक्षत निमंत्रण श्री कोटू मल शिवालय मंदिर से दविंदर बजाज और टाहली मोहल्ला प्रभु श्री राम जी के भक्तों द्वारा घर-घर तक पहुंचने का अभियान चलाया गया। जिसमें मोहल्ला वासीयों ने बड़े उत्साह से पूजित अक्षत […]

You May Like

advertisement