Uncategorized
आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि एवं होली के दृष्टिगत कस्बा आंवला में रूट मार्च कर संबंधित को दिए दिशा-निर्देश

दीपक शर्मा जिला संवाददाता
बरेली : पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली महोदया द्वारा क्षेत्राधिकारी आंवला व प्रभारी निरीक्षक आंवला मय पुलिस बल के आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि एवं होली के दृष्टिगत थाना आंवला क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत कस्बा आंवला के मुख्य बाजार, संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर रूट मार्च/पैदल भ्रमण किया गया तथा अनावश्यक रूप से खडे़ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी।