वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली एवं श्री अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से पैदल गश्त की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, यातायात को सुचारू रखने, तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गश्त के दौरान मार्गों, धार्मिक स्थलों, मार्गों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, रात्रिकालीन गश्त एवं ड्रोन/सीसीटीवी निगरानी की प्रभावी व्यवस्था बनी रहे। तथा इस दौरान मुख्य रूप से निम्न बिन्दुओं पर निर्देशित किया गया। तथा त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना को तुरंत रोकने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एवं फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। शांति एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने हेतु शांति समिति एवं सम्मानित नागरिकों से निरंतर संवाद रखा जाए।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण एवं रूट डायवर्जन की प्रभावी योजना तैयार की जाए।
गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर बरेली, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली पुलिस जनपद के सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे आगामी त्योहारों को शांति, आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएं, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा किसी भी समस्या या आपात स्थिति में तुरंत 112 या निकटतम थाना से संपर्क करें।