प्राथमिक विद्यालय की नवनिर्मित बाउंड्रीवॉल का उद्घाटन

प्राथमिक विद्यालय की नवनिर्मित बाउंड्रीवॉल का उद्घाटन।
= उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगा इंटरलॉकिंग आरो प्लांट।
सगड़ी (आजमगढ़): अजमतगढ़ ब्लॉक के काजी की डीघवनिया गांव में रविवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय में बनी बाउंड्री वॉल और उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगे इंटरलॉकिंग और आरो प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गांव के काफी लोग उपस्थित रहे ।
अजमतगढ़ ब्लॉक के 101 गांवों में विकास का काम तेजी से चल रहा है। प्रत्येक गांव में शुद्ध पेयजल आम लोगों के साथ-साथ विद्यालय के छात्रों को उपलब्ध कराने के लिए आरो प्लांट लगाए जा रहे हैं।
रविवारको ब्लॉक के काजी की डीघवनिया उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंटरलॉकिंग मार्ग और आरो प्लांट तथा प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वॉल का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि अजमतगढ़ के सभी गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है।मुख्य सड़कों से जुड़ जाने के चलते गांव के किसानों की आमदनी बढ़ेगी। आने-जाने में सुगमता होगी। गरीब बच्चों की प्राथमिक शिक्षा में आ रही कठिनाइयों को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। गांव के लोगों की विशेष मांग थी कि प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वॉल बनवाई जाता कि बच्चे सुरक्षित होकर पढ़ाई कर सके। शुद्ध पेयजल के लिए आरो प्लांट स्थापित कर जनता को समर्पित किया जा रहा है। गांव में स्वच्छता के क्षेत्र अनेकर किए जा रहे हैं। 50 गांव में लगे आरो प्लांट का लगाया गया है। अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव अमरजीत शर्मा, प्रधान इंद्रदेव यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य तालिब रजा मौजूद रहे।