भारतीय त्यौहार प्रकृति और समाज से जुड़े रहने का देते हैं संदेश : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000078892-1024x682.jpg)
लोहड़ी एवं बाल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन।
कुरुक्षेत्र,प्रमोद कौशिक 14 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक क्लब द्वारा लोहड़ी और बाल दिवस की खुशियों को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन आर के सदन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने लोहड़ी एवं मकर सक्रान्ति की बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी व मकर मकर सक्रान्ति जैसे त्यौहार न केवल हमारी परम्पराओं को जीवित रखते हैं बल्कि हमें प्रकृति और समाज से जुड़े रहने का भी संदेश देते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. प्रियंका चौधरी, सचिव, शिक्षक क्लब ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक क्लब के अध्यक्ष डॉ. ज्ञान चहल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बाल दिवस समारोह की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कविता पाठ, गायन, नृत्य, और मोनो एक्टिंग जैसे प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की गई। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त इस समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों और निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया। डॉ. ज्ञान चाहल (अध्यक्ष), डॉ. विवेक कुमार (उपाध्यक्ष), डॉ. सचिन (सहायक सचिव), डॉ. गुरप्रीत सिंह (कोषाध्यक्ष) और अन्य ईसी सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह के अंत में डॉ. विवेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और दर्शकों का आभार प्रकट किया।
समारोह के समापन पर लोहड़ी के शुभ अवसर पर विशाल अलाव जलाया गया और सभी उपस्थित लोगों ने इस पवित्र त्योहार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का समापन शिक्षक क्लब में आयोजित रात्रिभोज के साथ हुआ।