भारतीय योग संस्थान ने योगाश्रम मिर्जापुर में देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र,15 अगस्त : भारतीय योग संस्थान द्वारा योगाश्रम मिर्जापुर में देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस सभी स्थानीय योग जिलों द्वारा मिलकर बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लाह से मनाया गया ।
संस्थान के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रांतीय संगठन मंत्री गुलशन कुमार ग्रोवर, पूर्व प्रांतीय मंत्री मानसिंह, पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री एवं हरियाणा योग आयोग के सदस्य मनीश कुकरेजा, स्थानीय संरक्षक हरि राम जोशी एवं ए पी जैन, सहित जिलाधिकारियों सुमन तोमर, शिव कुमार, रेखा गोयल, सीमा सांगवान, जगवीर सांगवान, देवी दयाल सैनी, विपन गोयल, मनीराम सैनी, सत पाल सिंह इत्यादि ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देते हुए जय हिंद का उद्घोष किया ।
कार्यक्रम का संयोजन संरक्षक हरि राम जोशी ने किया और मंच संचालन युधिष्ठिर योग जिला प्रधान सुमन तोमर ने किया।
इस अवसर पर कुलजिंदर कौर, नीरज शर्मा, रमणी, डॉ. मनीष कुकरेजा, डॉ. आर के पारिख, ओम प्रकाश बाजवा, दयानंद, मिथिलेश, सुदेश व रणवीर इत्यादि ने अपनी-अपनी देश भक्ति से परिपूर्ण सुंदर व मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इसके पश्चात रमणी एवं धर्मवीर शर्मा का जन्मदिन संस्थान की विधि से वैदिक वेद मित्रों के उच्चारण द्वारा मनाया गया।
कार्यक्रम में सभी स्थानीय योग जिलों के जिला व जोन अधिकारियों, केंद्र प्रमुखों, योग शिक्षकों, कार्यकर्ताओं व साधक साधिकाओं ने उपस्थित रहकर समारोह की शोभा बढ़ाई।
योगाश्रम मिर्जापुर में ध्वजारोहण करते भारतीय योग संस्थान के अधिकारी गण।
योगाश्रम मिर्जापुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित भारतीय योग संस्थान के अधिकारी एवं साधकगण।
रमणी एवं धर्मवीर शर्मा का जन्मदिन मनाते भारतीय योग संस्थान के साधक गण।