प्रदर्शनी लगाकर राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की दी गई जानकारी

जनसंपर्क विभाग द्वारा पामगढ़, नवागढ़ और बम्हनीडीह ब्लॉक में लगाई गई शिविर

जांजगीर-चाम्पा 24 फरवरी 2023/ जनसंपर्क विभाग जिला जांजगीर-चाम्पा द्वारा राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर “बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के, सेवा जतन सरोकार-छत्तीसगढ़ सरकार थीम पर आधारित योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी पामगढ़, नवागढ़ और बम्हनीडीह ब्लॉक में प्रदर्शनी लगाकर आमनगरिको को दी गई। इस दौरान आम नागरिकों को राज्य शासन की योजनाओं के विषय में बताते हुए सहायक जनसंपर्क अधिकारी कमलज्योति और आनंद दुबे द्वारा योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। प्रदर्शनी में आये लोगो को ग्राम सुराजी योजना अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों को बताया गया। उन्हें ग्रामीण औद्योगिक पार्क(रीपा) के विषय में बताते हुए यहाँ संचालित गतिविधियों से जुड़ने कहा गया। लोगों को गोधन न्याय योजना, राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के साथ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना तथा कम कीमतों में धन्वंतरि मेडिकल दुकान के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही जेनेरिक दवाओं के विषय मे बताया गया। महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से रेडी टू इट तथा बच्चों को केंद्र में लाने की बात कहते हुए युवाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें शासकीय सेवा में जाने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने तथा सरकार द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने का लाभ उठाने की अपील भी की गई। प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्रियों का वितरण भी किया गया। ग्रामीण सुरेश खांडेकर, मनोज कुमार, शिवेंद्र बंजारे, अशोक साहू, सेवक राम, नरेश साहू, राजू कटकवार और फिरतु राम ने जानकारी का लाभ उठाने की बात कही। इस दौरान अमित कश्यप, गोपाल दुबे, मनीष सूर्यवंशी, सतीश लाठिया भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>दावा आपत्ति निराकरण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी</strong>

Fri Feb 24 , 2023
जांजगीर-चांपा 24 फरवरी 2023/ आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जिला जांजगीर चाम्पा के लिये स्वीकृत विभिन्न शैक्षिक / गैर शैक्षिक पदों पर संविदा भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर 15 फरवरी तक दावा […]

You May Like

Breaking News

advertisement