इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस ने सौ वर्ष पूर्ण होने पर डॉक्टर मधु गुप्ता हुई सम्मानित तथा खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस एक अंतरराष्ट्रीय एन जी ओ ग्रुप है जिसके 100 वर्ष पूर्ण किए एवं हमेशा से ही असहाय बच्चों तथा अन्य मानव जन की सेवा करते चले आ रहे है। इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस बरेली ने पूरे उत्तर प्रदेश में 311 में से टॉप 3 की सूची में अपनी जगह बनाते हुए चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता को पुरुषकृत किया गया । जबकि इसमें सबसे कम मानव संसाधन होने के बावजूद जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए असहाय बच्चों तथा औरतों की सेवा निश्वर्थ भाव से की है, जो की सराहनीय एवं गौरवपूर्ण उपलब्धि है । इसी के क्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया । जो हमेशा से इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस करता चला आ रहा है ।कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में सफलतापूर्वक पूरा किया गया । इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट एवं जेड पी सी हैल्थ डॉक्टर मधु गुप्ता ने बताया की खिचड़ी सहभोज एक ऐसा कार्य है जो की आम जनमानस से रूबरू होने का प्रतीक है एवम असहाय लोगों को कम से कम एक दिन की सेवा भाव का मौका अवश्य देता है । तथा एक बहुत ही अतुलनीय सेवा की तरफ प्रेरित करता है तथा हम सभी को मिलकर आम जनमानस की ऐसे ही निश्वार्थ भाव से सेवा करते रहना चाहिए । ताकि कोई भी भूखा न रहे इस समाज में एवं न ही कोई परेशान रहे । तथा इसी क्रम में फतेहगंज स्थित श्री कृष्ण मंदिर पर आमजनमानस को कच्चे चावल तथा दाल का भी वितरण किया गया । तथा 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 दीयों को भी सप्रेम भेंट किया गए और इसी प्रकार से फतेहगंज होते हुए पूरी बरेली में दीयों का वितरण किया जाएगा ताकि अयोध्या की भांति बरेली को भी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर जगमग कर सके इस अवसर पर हिरदेश कुमार मनमोहन सिंह भारती एवम श्रवण कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा एवं इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से कमलेश वैश्य ,अफ्ज़ा, अनीता वर्मा ,सुनीता गुप्ता ,अंजू वैश्य, वैशाली ,डॉक्टर ममता, डॉक्टर माया फुलेरा ,डॉक्टर रुचि जौहरी ,डॉक्टर कविता ,ममता ललिता मीना शालिनी अग्रवाल रजनी संजना कंचन रीना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोर्ट के आदेश के बाद भी विवाहिता को ससुराल में नहीं पहुंचवा पाई थाना पुलिस

Mon Jan 15 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज,बेबस नजर आ रही है थाना सीबीगंज की पुलिस. ऐसा इसलिए है क्योंकि कोर्ट के आदेश के बाद भी विवाहिता को ससुराल में एंट्री नहीं दिला पाने की स्थिति में दिख रही है स्थानीय पुलिस. कई बार जा चुकी है पीड़ित विवाहिता ससुराल, लेकिन घर […]

You May Like

advertisement