हरदोई: मांगों को लेकर को बीमा अभीकर्ताओ ने किया प्रदर्शन

हरदोई: मांगों को लेकर को बीमा अभीकर्ताओ ने किया प्रदर्शन।      

नितिन द्विवेदी संवाददाता  

संडीला/शाहाबाद। लाइव इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के आहृन पर एलआईसी अभी कर्ताओं ने शनिवार सुबह एलआईसी शाखा के बाहर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस कारण हम पूरी तरह ठप रहा। किसी भी तरह का लेन-देन नहीं हो सका। फेडरेशन के शाखा अध्यक्ष अनुपम अस्थाना ने कहा कि एलआईसी प्रबंधन अभिकर्ता और भीम आधार को से गैर जिम्मेदारना व्यवहार कर रहा है। कई वर्षों से बीमा धारकों का बोनस नहीं बढ़ाया जा रहा है। ऊपर से जीएसटी लगा दी गई है। जीएसटी हटाए जाने पर लेट फीस को कम किए जाने की मांग अधिकारिता बहुत दिनों से कर रहे हैं लेकिन भारतीय जीवन में बीमा निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा जनहित में कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। इसके चलते चलते अभिकर्ता आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं। यहां प्रदर्शन करने वालों में जितेंद्र गुप्ता मुकेश कुमार सदाशिव मनोज गुप्ता रामकिशोर उमेश तिवारी रामाश्रय ज्ञानेंद्र सिंह आदि रहे हैं।शाहबाद संवाद प्रतिनिधि के अनुसार अभिकर्ताओं ने भिवित्र मांगों को लेकर कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्थलों व मूर्तियों की विशेष सफाई करायें:-डी0एम0

Sat Oct 1 , 2022
महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्थलों व मूर्तियों की विशेष सफाई करायें:-डी0एम0 नितिन द्विवेदी संवाददाता जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन भव्य व सफलता पूर्वक करायेंः-एमपी सिंहहरदोई, सू0वि0, 30 सितम्बर 2022ः- विगत 29 सितम्बर को कलेक्टेªट सभागार में 02 अक्टूबर 2022 को गांधी जयन्ती […]

You May Like

Breaking News

advertisement