पवित्र शहर अमृतसर में फिरोजपुर मंडल द्वारा पंजाब नाटयशाला में अंतर मंडलीय ड्रामा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फिरोजपुर दिनांक-04.08.2022 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

पवित्र शहर अमृतसर में फिरोजपुर मंडल द्वारा 03 अगस्त, 2022 को पंजाब नाट्यशाला में अंतर मंडलीय ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी /वेलफेयर सुश्री प्रीति कटिहार, अपर मंडल रेल प्रबंधक /इन्फ्रा श्री बलबीर सिंह, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री तरुण गोयल तथा अन्य रेलवे अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित थे। इस प्रतियोगित कार्यक्रम में फिरोजपुर मंडल सहित लखनऊ मंडल, मुरादाबाद मंडल, दिल्ली मंडल, अम्बाला मंडल के अलावा उत्तर रेलवे के चार रेलवे वर्कशॉप (अमृतसर, चारबाग, आलमबाग तथा जगाधरी) तथा दिल्ली हेड क्वार्टर की टीम के कलाकारों ने भाग लिया और उन्होंने उत्त्साहपूर्वक अपनी प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक सेक्रेटरी श्री राजेश बब्बर के निर्देशन में प्रतियोगिता आयोजित की गई। नाटक मुख्यतः महिला सशक्तिकरण, दहेज प्रथा, मानसिक बीमारी आदि विषयों पर आधारित था। नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिल्ली मंडल की टीम, दूसरे स्थान पर फिरोजपुर मंडल तथा तीसरे स्थान पर जगाधरी वर्कशॉप की टीम रही। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिल्ली हेड क्वार्टर, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड लखनऊ मंडल तथा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड दिल्ली मंडल की टीम के कलाकारों को दिया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ख़ुशी व्यक्त करते हुए बोली कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। उन्होंने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे रेलवे समुदाय में मित्रता, एकता, टीम भावना और जनभागीदारी की भावना विकसित करने में अहम् भूमिका निभाते है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़ : पतंजलि परिवार अतरौलिया एवं योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा जड़ी बूटी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Thu Aug 4 , 2022
पतंजलि परिवार अतरौलिया एवं योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा जड़ी बूटी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि 4 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को आयुर्वेद शिरोमणि श्रद्धेय आचार्य बाल कृष्णा जी के 50 वे जन्म दिवस के अवसर पर पतंजलि परिवार अतरौलिया बुढ़नपुर आजमगढ़ […]

You May Like

advertisement