अंतर सदन ‘सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’ ने छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष 9416191877
प्रश्नों के सटीक और सार्थक उत्तर से लूटी वाहवाही।
कुरुक्षेत्र, 23 अगस्त : गुरुकुल कुरुक्षेत्र में आज बालसभा के अंतर्गत अंतर सदन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई जिसमें चारों सदन तेजस्वी, प्रगति, कुशाग्र और मेधावी के कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्र्गों के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, खेलकूद संबंधी अनेक प्रश्नों के सटीक उत्तर देकर अपनी कुशल मेधा और बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। इस अवसर पर गुरुकुल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार एवं प्राचार्य सूबेप्रताप सहित समस्त अध्यापक मौजूद रहे। मंच का सफल संचालन कार्यक्रम के संयोजक सुनील आहूजा द्वारा किया गया। विशेष रूप से एन.डी.ए. ब्लॉक के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में एंकर की भूमिका निभाई जिसकी सभी दर्शकों ने जमकर तारीफ की।
कनिष्ठ वर्ग में कुशाग्र सदन ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि मेधावी और तेजस्वी सदन क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में तेजस्वी सदन प्रथम, मेधावी सदन द्वितीय तथा कुशाग्र सदन तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के मध्य कई प्रश्नों के उत्तर ओडियंस में बैठे छात्रों द्वारा भी दिये गये, सही जवाब देने वाले छात्रों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। कुल मिलाकर यह आयोजन छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए काफी सहायक सिद्ध हुआ।
निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि विद्यालय स्तर पर होने वाली इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास होता है, उनकी सृजनात्मकता, चिंतनशक्ति और बौद्धिक क्षमता में सुधार होता है। विद्यार्थियों को ऐसे आयोजन में अवश्य भाग लेना चाहिए, इससे उनका आत्म मूल्यांकन भी होता है। उन्होंने कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में विजेता रहीं टीमों को बधाई दी।




