बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखना जरूरी है : अश्विनी कौशिक

बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखना जरूरी है : अश्विनी कौशिक।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

स्वच्छता के प्रति जागरूक रखने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन।

कुरुक्षेत्र, 4 सितम्बर : समाज में साफ सफाई रखने के लिए पहले बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखना जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर में स्वच्छता पखवाड़ा को मनाया जा रहा है।
प्रिंसिपल अश्विनी कौशिक ने कार्यक्रम के अवसर पर बताया कि साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। स्वच्छता कोई काम नहीं है जो पैसे कमाने के लिए किया जाए बल्कि यह एक अच्छी आदत है। जिसे हम सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। स्वच्छता तन व मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। देश में स्वच्छता रखना केवल सरकार का काम नहीं है यह हम सभी का कर्तव्य है। समाज के सभी सदस्यों को अपने घरों, गलियों, मोहल्लों, गांव व शहरों की सफाई में अपना योगदान देना चाहिए। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी व अंग्रेजी में निबंध प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई थी। हिंदी निबंध में आरती शर्मा प्रथम व अंग्रेजी निबंध में महक प्रथम रही। जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में हिमानी व हिमांशी दोनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डिंपल, मोनिका, प्रेमलता, सविता, कल्पना, रेखा व सुमन गौतम मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अररिया बिहार: यूनियन बैंक के सीएसपी का फीटा काटकर किया उद्घाटन

Mon Sep 4 , 2023
यूनियन बैंक के सीएसपी का फीटा काटकर किया उद्घाटन अररियासदर प्रखंड के बसंतपुर पंचायत अंतर्गत कोशकीपुर चौक वार्ड नंबर 4 रामपुर , का सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र की शुरुआत की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि यूनियन बैंक अररिया के शाखा प्रबंधक अमरित, पूर्व मुखिया अरशर […]

You May Like

Breaking News

advertisement