कुरुक्षेत्र के प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जय भगवान सिंगला विख्यात संगीत सम्राट मोहम्मद रफ़ी के जनाजे में हुए थे शामिल

कुरुक्षेत्र के प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जय भगवान सिंगला विख्यात संगीत सम्राट मोहम्मद रफ़ी के जनाजे में हुए थे शामिल।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र के उभरते युवा कलाकारों ने मोहम्मद रफ़ी के गीतों से प्रेरणा वृद्धाश्रम में दी जबरदस्त प्रस्तुतियां।
कुरुक्षेत्र के प्रेरणा वृद्धाश्रम में संगीत सम्राट मोहम्मद रफी को किया गया याद।
जय भगवान सिंगला और केशव मेहता ने मोहम्मद रफी से जुड़ी यादों का कार्यक्रम में किया खुलासा।

कुरुक्षेत्र, 1 अगस्त : समाज के नकारे व अपनों से दुत्कारे बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने के लिए हर समय प्रयासरत प्रेरणा वृद्धाश्रम की टीम जहां इन बुजुर्गों को आश्रय दिए हुए है, वहीं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी करती है। इसी प्रकार वृद्धाश्रम के राम स्वरूप ऑडिटोरियम में भव्य मोहम्मद रफ़ी नाईट का आयोजन किया गया। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक एवं नगर के प्रमुख उद्योगपति जय भगवान सिंगला ने बताया कि वृद्धाश्रम में यह दूसरा मोहम्मद रफ़ी नाईट कार्यक्रम आयोजित किया है। साथ ही खुलासा किया कि कुरुक्षेत्र से जय भगवान सिंगला तथा जसबीर गुंबर संगीत सम्राट मोहम्मद रफी के देहांत के समय उनके जनाजे में भी शामिल हो चुके हैं। यह कार्यक्रम नगर उभरते युवा कलाकारों और गायकों के लिए केशव मेहता के प्रयासों से उभरते सितारे के नाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर दर्जनों युवाओं ने संगीत सम्राट मोहम्मद रफी के गीतों पर ऐसी दमदार प्रस्तुतियां दी कि कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति हैरान था कि कुरुक्षेत्र में इतनी जबरदस्त युवाओं में प्रतिभा मौजूद है।
कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व अतिथियों नगर परिषद की निर्वतमान अध्यक्षा उमा सुधा, जितेंद्र ढींगरा, ऋतू ढींगरा, डा. सुरेंद्र मेहता, उपासना मेहता, डा. हिम्मत सिंह सिन्हा, के. के. कौशिक एडवोकेट तथा आशा सिंगला इत्यादि ने शहीदी स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेणु खुंगर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर युवा गायक अभिषेक अग्रवाल, डा. स्वरित शर्मा, दीपक कौशिक, मधु मल्होत्रा, गौरव राजपाल व शशि ऐलावादी इत्यादि ने मोहम्मद रफी के मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मंच संचालन डा. मोहित गुप्ता और हरबंस कौर ने किया। कार्यक्रम में डा. हिम्मत सिंह सिन्हा, के. के. कौशिक एडवोकेट, आशा सिंगला, शिल्पा सिंगला, रिंकू छाबड़ा, शमा देवी, शकुंतला, वीना देवी, हरिकेश पपोसा, अन्नपूर्णा शर्मा, विमल विनोद वशिष्ट, राज कुमारी पंवार, आदित्य सिंगला, डा. विजय दत्त शर्मा, जसबीर गुंबर, आस्था राजपाल इत्यादि भी शामिल हुए।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में मोहम्मद रफी नाईट कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करते हुए अतिथि।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में शहीदी स्मारक पर श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हुए अतिथि।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में मोहम्मद रफी नाईट कार्यक्रम में युवा गायकों को सम्मानित करते हुए तथा उपस्थिति।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शैक्षिक महासंघ के कार्यक्रमों पर भारी पड़ी विद्यालयों की छुट्टी

Mon Aug 1 , 2022
शैक्षिक महासंघ के कार्यक्रमों पर भारी पड़ी विद्यालयों की छुट्टी अम्बेडकरनगर।आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज अयोध्यामण्डल के माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होने वाले सेनानी सम्मान व भारतमाता वंदन कार्यक्रम नहीं हो सके।जिन्हें अब 11 से 17 अगस्त के बीच मनाया जाएगा।यह जानकारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के अयोध्यामण्डल […]

You May Like

advertisement