उत्तराखंड की 28 नदियों के जल से जलाभिषेक, जड़ी बूटियों से हवन पूजन और घी से दैदीप्यमान होगे राम मंदिर के दीये,

वी वी न्यूज

देहरादून: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से देवभूमि भी जुड़ गई है। उत्तराखंड की 28 नदियों के जल से रामलला का जलाभिषेक होने जा रहा है, तो यहां के पहाड़ों की जड़ी-बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से हवन यज्ञ में होगा।

यही नहीं, देवभूमि की बदरी गाय के घी का उपयोग हवन यज्ञ में तो होगा ही, इससे रामलला के मंदिर के दीये भी दैदीप्यमान होंगे। इसके लिए उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों से बदरी गाय का दो क्विंटल घी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भेजा गया है। औषधीय गुणों से भरपूर बदरी गाय के घी को अत्यधिक ओज बढ़ाने वाला माना जाता है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर समूची देवभूमि में वातावरण पूरी तरह राममय हो चुका है।

इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह से उत्तराखंड को भी जोड़ा गया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अजेय बताते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत अन्य पर्वतीय जिलों से बदरी गाय का दो क्विंटल घी एकत्रित कर अयोध्या भेजा गया है। प्राण प्रतिष्ठा, हवन-यज्ञ में बदरी गाय के घी का विशेष महात्म्य है। उन्होंने बताया कि इस घी से ही रामलला के मंदिर के दीपक भी प्रकाशमान होंगे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: फ्री आई कैंप का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा 21 जनवरी को,

Sat Jan 20 , 2024
वी वी न्यूज 🙏🙏 फ्री आई चैक अप केम्प 🌹🌹गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून में अमृतसर आई क्लिनिक द्वारा निःशुल्क आई चैक अप का आयोजन 21 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे से सांय 4.0 तक किया जा रहा है, जिसमें आँखों के प्रसिद्ध डाक्टर आँखों के मरीजों […]

You May Like

advertisement