जालौन: सी ओ ने किया खुलासा माल सहित दबोचे गए दो चोर

सी ओ ने किया खुलासा माल सहित दबोचे गए दो चोर

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(एट)पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने कार्यालय में दिन बुधवार को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 20 जून 2023 को शिकायत कर्ता चन्द्र कुमार व कृपाराम निबासी ग्राम जखोली थाना एट में लिखित सूचना देते हुए अवगत कराया था कि दिनांक 19/20जून 2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा हमारे घर मे घुसकर सोने चांदी के जेबरात व रुपये चोरी कर ले गए जिस पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 95/23 धारा 380/457 आई पी सी में पंजीकृत कर लिया था उक्त के सम्बंध में दिनांक 12 सितम्बर 2023 को थानाध्यक्ष कामता प्रसाद बरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद एस आई बीरेन्द्र बहादुर कांस्टेविल लायक सिंह व हरिओम के साथ रोकथाम अपराध संदिग्ध चैकिंग लुटेरे बांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम इंगुई खुर्द नहर पुलिया के पास हाइवे से अभियुक्त कमल सिंह कुशवाहा पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम जयसारीपुर थाना डकोर व अशोक पुत्र शंकर दयाल निबासी चन्द्ररसी थाना कदौरा हाल निवास जयसारी कला थाना डकोर को सोने चांदी के जेबरात जिसमें दो जोड़ी कान की वाली सोने की चार अदद नाक की कील सोने की तीन जोड़ी पायल चांदी की 5 जोड़ी बिछिया चांदी के व 11 हजार 5 सौ रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया पूंछ तांछ में अभियुक्त कमल ने बताया कि दिनांक 19/20जून 2023 की रात्रि में हम लोगों ने ग्राम जखोली में दो घरों में चोरी की थी और आज चोरी के माल को बेचने जा रहे थे तभी आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त अशोक के ऊपर विभिन्न धाराओं व विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन अपराध पंजीकृत है व अभियुक्त कमल के ऊपर विभिन्न थानों व विभिन्न धाराओं में करीब आधा दर्जन मुकद्दमें पंजीकृत है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार पूर्णिया: मिशन परिवार विकास अभियान- जिलाधिकारी ने जनजागरूकता सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Thu Sep 14 , 2023
मिशन परिवार विकास अभियान- जिलाधिकारी ने जनजागरूकता सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना: जनसंख्या नियंत्रित करने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की अहम जिम्मेदारी: जिलाधिकारी शहरी क्षेत्र के साथ सभी प्रखंडों में सारथी रथ के माध्यम से किया जा रहा है प्रचार प्रसार: सिविल सर्जन पूर्णिया, […]

You May Like

advertisement