जालौन: फाइलेरिया जागरूकता अभियान 10 से 27 फरवरी तक चलेगा

फाइलेरिया जागरूकता अभियान 10 से 27 फरवरी तक चलेगा

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन) फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग 10 फरवरी से 27 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाएगा और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर दस्तक देकर दवाओं का निशुल्क वितरण करेंगीं स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के आदेश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से हर व्यक्ति तक फाइलेरिया की दवा भेजी जाएगी जिससे फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी की चपेट में न आ सके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश बर्दिया ने बताया कि फाइलेरिया की दवा का साल में एक बार सेवन करने से हम सब इस घातक बीमारी से अपने आप को बचा सकते हैं इसकी दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है केवल इसको गर्भवती महिलाओं को फाइलेरिया की दवा नहीं दी जाती है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब स्वास्थ्य बिभाग की टीम आपके घर पर फाइलेरिया की दवा देने जाए तो उसका सेवन जरूर करे जिससे फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके
वही फाइलेरिया निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि फाइलेरिया घातक बीमारी है जिसे हाथी पांव के नाम से भी जाना जाता है यह साइलेंट रहते हुए मानव शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है इसलिए बचाव और सजकता से ही फाइलेरिया के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है इसलिए लोगो तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा क्षेत्र की आशा और जिला मलेरिया विभाग के कर्मियों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा साथ ही फाइलेरिया की दवाई भी खिलाई जायेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समग्र उत्थान पार्टी के प्रमुख Dr शंकर चरण त्रिपाठी का दुखद .निधन

Tue Feb 7 , 2023
समग्र उत्थान पार्टी के प्रमुख Dr शंकर चरण त्रिपाठी का दुखद .निधन ब्यूरो चीफ/ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 समग्र उत्थान पार्टी ** के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम सुविख्यात नक्षत्र गतांनवेशी Dr शंकर चरण त्रिपाठी जी का 6 फरबरी 2023 को रात्रि लखनऊ स्थिति मेदांता हॉस्पिटल में दुखद निधन हो गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement