बिहार: जीरोमाइल अररिया में खुला जिफ़ा हास्पीटल

जीरोमाइल अररिया में खुला जिफ़ा हास्पीटल

पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद सरफराज आलम ने फीता काट कर किया उद्घाटन
अररिया
जिला मुख्यालय के अररिया जीरो माइल जोकी रोड पर जिफा हॉस्पिटल का पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद सरफराज आलम ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही जिफा हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ । बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने जिफ़ा हास्पीटल के डायरेक्टर मोईज नौमानी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि अब अररिया में बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल तथा मेडिकल अलग-अलग जगहों में खुल रहा है, जिस से अररिया इस लाइन में आगे की ओर जारहा है । वहीं हाॅसपीटल के डायरेक्टर मोईज नौमानि ने बताया कि हम सालों से प्रयासरत थे कि अररिया में जिफ़ा हास्पीटल खोला जाए ,जहाँ गरीबों तथा कमजोर वर्ग के लोगों के लिए हर तरह का इलाज कम से कम खर्च में एक ही छत के नीचे में सारी सुविधाओं के साथ हो सके। वहीं मोईज नौमानी ने ये भी कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि आप हमारे हास्पीटल के संस्थान ग्लोबल इंडिया फाॅउनडेशन से जुड़ कर सदस्यता लें, जहाँ आपका और परिवार के सदस्यों का हमारी ओर से एक वर्ष के लिए चिकित्सीय जांच की सुविधा निशुल्क रहेगी।अररिया के जीरोमाइल स्थित पीपुल्स कॉलेज के अपोजिट साइड में ज़िफा हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम ए मोइज नोमानी ने कहा कि अररिया में अस्पताल तो बहुत सारा है और बेहतर से बेहतर एक्यूमेंट लेकर काम कर रही है, फिर भी लोगों को अररिया से रेफर कर दिया जाता है बाहर तो, मैं वह सुविधा देना चाह रहा हूं, जो कि अररिया के पेशेंट को अररिया से बाहर जाने की नौबत ना पड़े, अगर कोई रेफर पैशेंट अररिया के सदर अस्पताल के द्वारा किया जाता है तो वह पेशेंट हमारे यहां आकर बेहतर इलाज करवा सकते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम के हाथों जीफा हॉस्पिटल का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया ,जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए। आए हुए लोगों का कहना था कि हॉस्पिटल की अच्छी व्यवस्था को देखकर लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा गया और सभी ने अल्लाह ताला से दुआ किया कि अररिया में जीफा हॉस्पिटल अच्छे गुणवत्ता के साथ ऊंचे मुकाम को पाएं। अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि इस हॉस्पिटल के यहां शुरू होने से जिले वासियों को अब सिल्लीगुड़ी , पूर्णिया व पटना इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जदयू ने दिया जिला मुख्यालय में धरना

Tue Oct 18 , 2022
जदयू ने दिया जिला मुख्यालय में धरनाअररिया जिला जनता दल यूनाइटेड के तत्वावधान में गुरुवार को आरक्षण विरोधी भाजपा के पोल खोल अभियान के तहत अररिया जिला समाहरणालय धरना स्थल पर अररिया जिला जनता दल यू के अध्यक्ष आशीष पटेल के अध्यक्षता में विशाल धरना आयोजित हुआ।धरना स्थल पर पटना […]

You May Like

advertisement