सिपाहियों की अभद्रता पर भड़के पत्रकार साथी

सिपाहियों की अभद्रता पर भड़के पत्रकार साथी

  • सीएम व एसपी को भेजा ज्ञापन, 3 दिन में कार्यवाही न होने पर आंदोलन की बनाएंगे रणनीति

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन): गत रोज शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर चंदकुआँ स्थित प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर पर समाचार संकलन करते समय पत्रकार राहुल राठौर के साथ वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही पंकज मिश्रा और आलोक द्विवेदी द्वारा अभद्रता कर गोली मार देने जैसी तालिबानी धमकी देने और सुरई चौकी प्रभारी शिवशंकर सिंह के मूकदर्शक बने रहने की घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों में तीखा आक्रोश देखा जा रहा है।
उक्त घटना को लेकर पत्रकारों की एक आपात बैठक डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई कोंच के बैनर तले रविवार को अपरान्ह 12 बजे सरोजनी नायडू पार्क में संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य रमेश तिवारी की अध्यक्षता व तहसील अध्यक्ष संजय सोनी की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में शामिल 3 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने उक्त घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को डरा धमकाकर पत्रकारों की कलम दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर शीर्ष अधिकारी पत्रकारों के साथ शिष्ट व्यवहार रखने की ताकीद करते हैं, दूसरी ओर उनके मातहत ही नियम निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। गत दिनों पूर्व एट में भी वहां के पत्रकार आदित्य मिश्रा के साथ भी थानाध्यक्ष ने अभद्रता की थी जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। वहीं मुख्यमंत्री और एसपी के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम कृष्णकुमार सिंह और सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी को सौंपकर पत्रकारों ने कहा कि अगर 3 दिनों के भीतर इन बेलगाम सिपाहियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो सभी पत्रकार एकजुट होकर जिला नेतृत्व के मार्गदर्शन में लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्घ अपना विरोध दर्ज कराएंगे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार चौ बृजेन्द्र मयंक, पुरुषोत्तम दास रिछारिया, अंजनी श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, अशफाक खान, असद अहमद, अफजाल खान, अतुल चतुर्वेदी, डॉ मृदुल दांतरे, सौरभ मिश्रा, राहुल राठौर, हरिओम यागिक, दिलीप पटेल, दुर्गेश कुशवाहा, नवीन कुशवाहा, हरीमोहन यागिक, मु आलम, जहांगीर, सौरभ झां, ऋषि झां, पवन अग्रवाल, विवेक द्विवेदी, रविकांत द्विवेदी, अरुण पटेल, संजय यादव, विवेक चड्ढा, जयप्रकाश रावत, मो यूसुफ, बांके सोनी, देवेंद्र चौहान, आनंद पांडेय, हरगोविंद खुराना, करुणानिधि शुक्ला, आदित्य मिश्रा एट आदि पत्रकार मौजूद रहे।आभार संगठन के महामंत्री तरुण निरंजन ने व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार</em>

Mon Feb 20 , 2023
थाना- कप्तानगंजअवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तारदिनांक- 19.02.2023 को उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान परसमनपुर मोड़ अभियुक्त शैलेश कुमार पुत्र सहादुर राम ग्राम सतई का पुरा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष को एक अदद देशी कट्टा .38 बोर एक जिंदा कारतूस 0.38 […]

You May Like

Breaking News

advertisement