मेहनगर पुलिस की सतर्कता से दो घंटा में पत्रकार की बाईक बरामद

आजमगढ़।
स्थानीय थाना के कस्बा मेहनगर के लखराव पोखरे पर दीपावली के त्योहार को लेकर शासन प्रशासन के निर्देश पर पटाखा बिक्री के लिए दुकान लगी हुई थी कि गोपालपुर निवासी पत्रकार रमाकान्त अपने आफिस आजमगढ से लौट कर लखराव पोखरा के मजार के पास अपनी बाईक खड़ी कर बच्चों के लिए पटाखा खरीदा पटाखा खरीदने के बाद जब उक्त स्थान पर रमाकान्त आये तो गाड़ी मौके से गायब थी जिसकी सूचना थाना प्रभारी मेहनगर संजय सिंह के साथ साथ हल्का के हेड कांस्टेबल भैया लाल व कांस्टेबल अभिमन्यू सहित थाने के दिवान को दी, चोरी की घटना सुनते ही मेहनगर पुलिस एलर्ट हो गई व गाड़ी के खोज मे लग गई हेड कांस्टेबल भैया लाल व कांस्टेबल अभिमन्यू की सक्रियता से बाईक उच्चके अपने को घिरा देख बाईक को मेन रोड पर स्थित मस्जिद के निकट बाईक छोड़कर फरार हो गयें हेड कांस्टेबल भैया लाल व कांस्टेबल अभिमन्यू द्वारा उक्त बाईक को पत्रकार रमाकान्त को दिया गया इस दौरान पत्रकार रमाकान्त ने थाना प्रभारी व मेहनगर पुलिस के कार्य के प्रति जताया आभार ।