Uncategorized
फिरोजपुर से ददरेवा और गोगा मेड़ी की पहली यात्रा 2 अगस्त 2025 से शुरू-कमल कोछड़

(पंजाब)फिरोजपुर, 29 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
सामाजिक समरसता फिरोजपुर समय-समय पर जनकल्याण के कार्य करती है। जिसके अंतर्गत फिरोजपुर से ददरेवा और गोगा मेड़ी (राजस्थान) की पहली यात्रा 2 अगस्त से 4 अगस्त 2025 तक चल रही है। इस यात्रा की जानकारी देते हुए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी शत्रु नाशक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल कोछड़ ने बताया कि यह यात्रा सभी के सहयोग से चल रही है और इस यात्रा का संचालन विशाल खरे करेंगे तथा इस यात्रा को श्री प्रमोद कुमार प्रचारक सामाजिक समरसता उत्तर क्षेत्र जी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अंत में कमल कोछड़ ने यात्रा में सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की।