कनौज: भागवत कथा ही मोक्ष का द्वार , प्रभु के नाम मात्र से होते कल्याण आचार्य पंडित आदित्य द्विवेदी

भागवत कथा ही मोक्ष का द्वार , प्रभु के नाम मात्र से होते कल्याण आचार्य पंडित आदित्य द्विवेदी

✍️ प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज। जनपद कन्नौज के पचोर गांव मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य ने भक्ति भाव से भगवान की कथा का रसपान कराया। भक्तों ने भगवान की कथा का अमृत रूपी रसपान किया। आचार्य बताया भागवत कथा ही मानव जीवन का कल्याण है।

पचोर गांव के पंचवटी देवी आश्रम स्वामी धड़ाधड़ आश्रम पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर आचार्य पंडित आदित्य द्विवेदी ने कृष्ण जन्म की कथा का रसपान कराया। आचार्य ने भागवत कथा की महिमा का बखान कर कथा सुनाई। काफी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान सुनी। इस मौके पर ग्राम प्रधान आमोद कुमार द्विवेदी , आलोक , टिल्लू दुबे , बृजेश पाठक , अरविंद तिवारी, मिथिलेश त्रिवेदी , पप्पी द्विवेदी, प्रज्ञा , सन्नो सहित काफी संख्या में भक्तगण कथा पंडाल में उपस्थित रहे। कथा समापन होने के बाद प्रसादी ग्रहण की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: टाप – 10 अपराधी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद

Thu May 12 , 2022
थाना कोतवालीटाप – 10 अपराधी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद।प्रभारी निरीक्षक डी.के. श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व मे उ.नि. मधुसूदन चौरसिया व उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा दिनांक 11.5.22 को समय 20.30 बजे न्यायनगर बंधा से मु.अ.स. 133/22 धारा 379 […]

You May Like

advertisement