कन्नौज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने फीता काटकर की शुरुआत , सीता हरण की लीला का हुआ मंचन

कन्नौज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने फीता काटकर की शुरुआत , सीता हरण की लीला का हुआ मंचन।

जिला संवाददाता प्रशान्त त्रिवेदी अवनीश कुमार तिवारी

कस्बा खढनी मे चल रही आदर्श परमानंद रामलीला मे आठवें दिन मे कन्नौज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, ब ओमकार शाक्य जिला पंचायत प्रतिनिधि शाक्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया। क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि ने रामलीला मंच के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात कही । कार्यक्रम के रात्रिकालीन बेला में सीता हरण की लीला का कार्यक्रम दिखाया गया। कंचन नगरी के नरेश लंका पति दशानन ने मारीच की सहायता से माता सीता का हरण किया। सीता हरण का कार्यक्रम देख लोग भावुक हुए। रात्रिकालीन रामलीला में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। बाहर से आए कलाकारों द्वारा मनमोहक सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के मंच संचालक क्षेत्रपाल सिंह , मुन्नू सिंह , कमेटी अध्यक्ष मोहन मिश्रा , भानु प्रताप सिंह , बंटू शाक्य , प्रमोद सिंह , आलोक कांत ,सिक्की दुबे , अरविंद गुप्ता ,राहुल भदौरिया ,पंकज सिंह , कन्हैया परिहार , विवेक सिंह ,शेखर सविता , दीपू सक्सेना , उपेंद्र चतुर्वेदी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाइक चोरी के बाद पुलिस सतर्क कस्बे में लगाया चेकिंग अभियान काटे चालान

Thu Oct 20 , 2022
कन्नौज हसेरन बाइक चोरी के बाद पुलिस सतर्क कस्बे में लगाया चेकिंग अभियान काटे चालान। जिला संवाददाता प्रशान्त त्रिवेदी अवनीश कुमार तिवारी कस्बा हसेरन के नहर के नीचे बिधूना सकतपुर मोड़ पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान चलाकर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के चालान […]

You May Like

advertisement