कन्नौज: गर्भावस्था के समय सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी:डा.जगदीश निर्मल

कन्नौज

गर्भावस्था के समय सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी:डा.जगदीश निर्मल

अवनीश कुमार तिवारी

गर्भावस्था के तीसरे -चौथे महीने में स्वास्थ्य जांच आवश्यक:डा.रिम्मी पाल

कन्नौज। जिले की सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। अभियान में जांच करवाने आई महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा पौष्टिक एवं संतुलित आहार लेने, फल व हरी सब्जियों का सेवन करने, हल्का-फुल्का व्यायाम करने, कम से कम आठ घंटे आराम करने, पानी अधिक मात्रा में पीने की सलाह दी। इसके अलावा फल, आयरन व फॉलिक ऐसिड, कैल्शियम, विटामिन की गोलियों का निःशुल्क वितरण किया गया। साथ ही उन्हें समय से गोलियों का सेवन करने की सलाह दी गई। जांच में जिन महिलाओं में खून सात मिलीग्राम से कम निकला उन्हें आयरन सुक्रोज लगाया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में अभियान के दौरान चिकित्साधीक्षक डा.जगदीश निर्मल ने बताया कि सुरक्षित मातृत्व और सुरक्षित प्रसव के लिए हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रसव पूर्व गर्भवती की सभी जांच नि:शुल्क की जाती है। यदि किसी गर्भवती में कोई जोखिम नजर आता है। तो उन महिलाओं को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान चिकित्सालय में 80 गर्भवती जाँच की गई ।जाँच के दौरान 12 महिलाएं उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पाई गयी। जिनमें हीमोग्लोबिन की मात्रा 7 मिलीग्राम से कम थी। जिनको आयरन-शुक्रोज लगाया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.रिम्मी पाल ने कहा कि गर्भवती महिला को गर्भावस्था के तीसरे – चौथे महीने में चिकित्सक से जांच अवश्य करानी चाहिए,ताकि कोई जोखिम हो तो उसके समाधान का प्रयास किया जा सकें। ब्लॉक हसेरन के ग्राम हुसैनपुर की रहने वाली 28 वर्षीय शहनाज ने बताया कि यह मेरा दूसरा बच्चा है।जांच करने पर पता चला कि मेरा हीमोग्लोबिन 6.6प्रतिशत है। मुझे इंजेक्शन भी दिया गया साथ ही पौष्टिक आहार, संस्थागत प्रसव के फायदे और इस दौरान क्या सावधानियां बरतनी है।इस तरह की कई जानकारियां दी गई। इस दौरान डा.नीलू रॉबर्ट,स्टाफ नर्स सुधा, विनीता अर्श काउंसलर सत्यप्रकाश, वीसीपीएम विवेक पटेल आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के चुनाव में 704 मतदाताओं ने करना है उम्मीदवारों के भाग्य का फैंसला

Wed Nov 9 , 2022
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के चुनाव में 704 मतदाताओं ने करना है उम्मीदवारों के भाग्य का फैंसला। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी, सुभाष मंडी व रेलवे रोड़ पर प्रचार के लिए पहुंचे समर्थकों के साथ सत्य प्रकाश गुप्ता। कुरुक्षेत्र, 9 नवम्बर: […]

You May Like

Breaking News

advertisement