कश्मीरी विद्यार्थियों ने की विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से मुलाकात

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

मीडिया छात्र एसोसिएशन और इंडियन मीडिया सेंटर ने किया अध्ययन दौरे का आयोजन।
विस अध्यक्ष बोले : नारी को सम्मान, शहीदों का नाम रोशन करने के लिए काम करें युवा।
युवाओं ने साझा किए अनुभव, कहा-कश्मीर धरती की जन्नत,हरियाणा भी स्वर्ग से कम नहीं।

चंडीगढ़, 5 जनवरी : हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को हरियाणा एमएलए हॉस्टल में कश्मीरी और पख्तून छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने विधान भवन का अवलोकन किया और विधायी कामकाज की जानकारी ली। ये विद्यार्थी सांस्कृतिक अध्ययन दौरे पर हरियाणा आए हैं। दौरे का आयोजन मीडिया छात्र एसोसिएशन और इंडियन मीडिया सेंटर की ओर से किया गया।
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है और पिछले कुछ वर्षों में वहां जो विकास की हवा चली है, उससे कश्मीर की असली पहचान दुनिया के सामने आई है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक अध्ययन यात्रा से राष्ट्र विरोधी शक्तियों को जवाब मिलेगा जो भारत के टुकड़े होने के मंसूबे पालते हैं। इस अवसर पर कश्मीरी विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।
यात्रा के आयोजक एवं मीडिया छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस दौरे के दौरान कश्मीरी छात्र-छात्राओं को हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास को समझा है। इस यात्रा के दौरान उन्हें पंचनद शोध संस्थान द्वारा किए शोध कार्यों को भी जानने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना है। इस अध्ययन दौरे से कश्मीर के युवाओं को एहसास हुआ है कि संपूर्ण देश उनके सुख और दुख में उनके साथ है।
दौरे पर आई अनंतनाग स्थित गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में बीएससी की छात्रा राबिया वानी ने बताया कि हरियाणा और चंडीगढ़ में कश्मीरी विद्यार्थियों की जिस प्रकार से आवभगत हुई है, उससे वे बहुत प्रभावित है। इस दौरे से हरियाणा और कश्मीर के बीच सांस्कृतिक सेतु मजबूत होगा। अनंतनाग के की छात्र बुरहान भट्ट ने बताया कि कश्मीर का माहौल बहुत ही शानदार है। पिछले कुछ वर्षों में वहां टूरिज्म बढ़ा है। शिक्षण संस्थानों में रौनक लौटी है तथा स्कूलों में बड़े स्तर पर खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होने लगा है। इससे कश्मीर घाटी के बच्चों की प्रतिभा में निखार आ रहा है। श्रीनगर के रहने वाले शाह आमिर ने बताया कि वे कुरुक्षेत्र और चंडीगढ़ में हुए शानदार स्वागत से बहुत प्रभवित है।
हरियाणा एमएलए हॉस्टल में शुक्रवार को कश्मीरी और पख्तून छात्र-छात्राओं के साथ बात करते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।
हरियाणा एमएलए हॉस्टल में शुक्रवार को हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को स्मृति चिह्न प्रदान करते कश्मीरी विद्यार्थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईजी रेंज बरेली स्थित सभागार में परिक्षेत्र के चारों जिले के सभी थानों के नियुक्त हेड मोहर्रिर व कांस्टेबल मोहर्रिर के कार्यों की समीक्षा गोष्ठी की आयोजित

Sat Jan 6 , 2024
आईजी रेंज बरेली स्थित सभागार में परिक्षेत्र के चारों जिले के सभी थानों के नियुक्त हेड मोहर्रिर व कांस्टेबल मोहर्रिर के कार्यों की समीक्षा गोष्ठी की आयोजित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली: गतदिवस डा0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद बरेली स्थित रविन्द्रालय सभागार में, बरेली […]

You May Like

advertisement