कमेटी में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जाति धर्म के लोगो को सम्मिलित किया जाएगा -अरुण पटेल

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
मासिक बैठक संपन्न*
*अपना दल [एस ]ऊंचाहार
अपना दल [एस]ऊचाहार की मासिक बैठक ऊंचाहार विधानसभा में ग्राम नाराइन पोस्ट चिंचोली थाना जगतपुर में विधानसभा अध्यक्ष की अरुण पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि जनपद के जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल रहे सर्वप्रथम शिक्षा एवं स्वच्छता की देवी मानी जाने वाली सावित्रीबाई फुले जी की पुण्यतिथि पर सभी पदाधिकारयो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष अरुण पटेल ने कहा कि ऊंचाहार विधानसभा में कमेटियों का गठन करके जल्द से जल्द पूरी लिस्ट जिला अध्यक्ष जी को भेज दी जाएगी इस बार कमेटी में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जाति धर्म के लोगो को सम्मिलित किया जाएगा महिलाओं को विशेष कर प्राथमिकता दी जाएगी ।
मंच का संचालन इंद्रेश विक्रम सिंह ने किया।
इस अवसर पर कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले पंचायत चुनाव की रूपरेखा तैयार की जा रही है पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधि ऊंचाहार विधानसभा से भेजे जाएंगे अतः सभी लोगों को संगठन को मजबूत करके पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों का चयन करना है इस अवसर पर , राम शंकर जी, रामपाल जी, महेश पटेल जी ,रामचंद्र जी, अजय कुमार पटेल जी ,धर्मेंद्र कुमार जी, राम लखन जी, देशराज जी, मेडी लाल जी, संतराम पटेल जी, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।l मीडिया सचिव
अपना दल एस
ऊचाहार