समिति द्वारा समय-समय पर जन सेवा के कार्य किए जाएंगे- अतुल कुमार गुप्ता

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति द्वारा मोहन सिंह स्मारक नेत्र चिकित्सालय को OPHTHALMIC Refraction unit प्रदत्त की जाएगी_उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती हर्षिता माथुर जी की प्रेरणा से श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति द्वारा OPHTHALMIC Refraction unit मोहन सिंह स्मारक नेत्र चिकित्सालय को प्रदत की जा रही है, जिसका लोकार्पण 18 मार्च को जिलाधिकारी रायबरेली की उपस्थिति में समिति के अध्यक्ष श्री केके अग्रवाल अधिवक्ता द्वारा किया जाएगा, प्रबंधन मंत्री सोमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि समिति द्वारा समय-समय पर जन सेवा के कार्य किए जाएंगे, इस नेक कार्य के लिए उप प्रबंध मंत्री उमेश सिकरिया, कार्यकारिणी सदस्य महेश नारायण अग्रवाल, राधा रमन अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, राम जी अग्रवाल ,राम शंकर गुप्ता ,मुनीश्वरदत द्विवेदी, रतनलाल अग्रवाल, सदस्य संदीप जैन, प्रकाश मुरारका का ने अपनी सहमत प्रदान की!