जनपद वासियों के लिए खादी की प्रदर्शनी बहुत बड़ी सौगात- अखिलेश सिंह

आजमगढ़
डीएवी इंटर कॉलेज आजमगढ़ के मैदान में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी एवं मेला का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जय नाथ सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गयाl आयोजक संस्था के मंत्री अखिलेश सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 105 दुकानें बनाई गई है जिसमें उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तराखंड जम्मू कश्मीर प्रांत की दुकान आई है जिसमें खादी के आधुनिक कपड़े आयुर्वेदिक दवाये आवले से बनी सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ बीकानेरी नमकीन पापड़ ड्राई फूट लेडिस साल स्वेटर साड़ियां चूड़ियां गर्म कपड़े सहारनपुर का फर्नीचर कालीन औरतों के लिए कश्मीरी साड़ी सूट स्वेटर कॉस्मेटिक सामान फेस पैक जूते चप्पल सभी सामान उपलब्ध हैं मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जयंनाथ सिंह ने पूरी दुकानों का अवलोकन करते हुए कहा कि जनपद वासियों के लिए खादी की प्रदर्शनी बहुत बड़ी सौगात है मैं जनपद वासियों से अपील करता हूं इस प्रदर्शनी में आए और भरपूर खरीदारी करते हुए इसका लाभ उठाएं एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया के मंडल मीडिया प्रभारी साहित्यकार संजय पांडे सरस ने कहा कि यह प्रदर्शनी 30 नवंबर तक चलेगी आप सभी से अपील है कि इस प्रदर्शनी में आकर सामानो को देखेऔर इसकी खरीददारी करें इस मौके पर हुकुम सिंह मलखान सिंह ओम प्रकाश सिंह सुमन यादव जितेंद्र कुमार संतोष पांडे कालीचौरा आदि लोग उपस्थित रहे




