खान अधिकारी मनीष कुमार ने मुखबिर की सूचना पर अवैध खनन करते पांच ट्रेक्टर- ट्राफियां पकड़ीं

खान अधिकारी मनीष कुमार ने मुखबिर की सूचना पर अवैध खनन करते पांच ट्रेक्टर- ट्राफियां पकड़ीं
दीपक शर्मा जिला संवाददाता
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में शुक्रवार तड़के मुखबिर की सूचना पर खनन टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से पिछले काफी समय से खनन कर रही खनन माफियाओं की पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर कार्यवाही की है।
जानकारी के मुताबिक गांव मड़ौली, धंतिया के इलाके में पिछले काफी समय से बेखौफ खनन माफिया खनन कर रहे थे।शिकायत पर खनन अधिकारियो के निर्देश पर खनन टीम ने कई बार छापामारी कार्यवाही की लेकिन छापा की भनक लगने के कारण छापामारी कार्यवाही से पहले ही खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों को दाएं बाएं कर देते थे।जिससे खनन टीम को मायूस होकर लौटना पड़ता था।खनन अधिकारी मनीष कुमार के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम को खनन की सूचना पर आधी रात के बाद शुक्रवार तड़के पुलिस की मदद से खनन टीम के मड़ौली, धंतिया के इलाके में छापामारी कार्यवाही करने पर पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया।जिनमे तीन में मिट्टी भरी थी।दो में खाली थी। खनन और पुलिस की संयुक्त टीम को देखकर पांचों ट्रैक्टर ट्रालियों के चालक वाहनों को छोड़कर भाग गए।पुलिस ने सभी ट्रैक्टर ट्रॉली थाना पर खड़े कर दिए है।खनन अधिकारी मनीष कुमार ने सभी ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कराकर,अवैध रूप से खनन की कार्यवाही की है।