बरेली: जीजीआईसी बरेली में भारत को जानो और समूह गान प्रतियोगिता आयोजित तथा पीलीभीत जन जागरण संस्था के माध्यम से विद्यालय को स्वच्छता अभियान अंतर्गत दस डस्टबीन्स का वितरण

जीजीआईसी बरेली में भारत को जानो और समूह गान प्रतियोगिता आयोजित तथा पीलीभीत जन जागरण संस्था के माध्यम से विद्यालय को स्वच्छता अभियान अंतर्गत दस डस्टबीन्स का वितरण

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज भारत विकास परिषद की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज बरेली में भारत को जानो ज्ञान वर्धन प्रतियोगिता लगभग 800 बालिकाओं के मध्य जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग एक घंटे की प्रतियोगिता आयोजित हुई।इसकेअतिरिक्त समूहगान प्रतियोगिता में 12 समूह ने भाग लेकर संस्कृत व हिंदी भाषा में अद्भुत गायन वादन प्रस्तुत किया और दो विजेता टीम को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन एस के कपूर प्रांतीय संयोजक संपर्क ने किया और संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक अनिल सक्सेना रहे।गोपाल शरण अग्रवाल अध्यक्ष। शमा गुप्ता महिला संयोजिका।श्रीमति दीक्षा सक्सेना सरंक्षिका।विष्णु दयाल।विजय सक्सेना।राजीव अस्थाना सक्रिय भागीदारी के साथ उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि संजीव जोली प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद रहे।इस अवसर पर पीलीभीत की जनजागरण संस्था के माध्यम विद्यालय को दस डस्टबींस प्रदान किए गए और संस्था के संस्थापकगण अनिल मैनी।श्रीमती शशि मैनी और ड0 लक्ष्मी कांत शर्मा जी ने पर्यावरण सरंक्षणऔर वायु प्रदूषण पर व्याखान और प्रश्नोत्तरी आयोजित की और कपड़े के थैलों का वितरण किया।भारत विकास परिषद द्वारा तीनों को अंगवस्त्र पहना कर और स्मृतिचिन्ह और पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया।भारत विकास परिषद द्वारा समूह गान प्रतियोगिता के निर्णायक संगीतज्ञ श्रीमति नीलिमा और श्री प्रदीप के साथ ही साथ प्रधानाचार्या दीप्ति वार्ष्णेय और एन एन एस प्रभारी श्रीमती अर्चना राजपूत की सक्रिय भूमिका हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय ने सफाई व्यवस्था हेतु दस डस्टबीन्स हेतु अत्याधिक आभार प्रकट किया और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की गौरवमई समाप्ति हुई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: हिन्दी की उपयोगिता पर निबन्ध प्रतियोगिता में शकुन प्रथम अखिलेश द्वितीय तथा मीरा मोहन तृतीय रहीं

Thu Sep 14 , 2023
हिन्दी की उपयोगिता पर निबन्ध प्रतियोगिता में शकुन प्रथम अखिलेश द्वितीय तथा मीरा मोहन तृतीय रहीं दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को द्वारिका पुरम कालोनी में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जीवन में हिन्दी की उपयोगिता पर एक निबन्ध प्रतियोगिता […]

You May Like

advertisement