हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा कोण्डागांव जिला
बस्तर क्षेत्र में पीएम सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन में कोंडागांव अव्वल, अब तक 109 हितग्राहियों को मिला लाभ



कोण्डागांव, 08 अगस्त 2025/ हरित ऊर्जा की दिशा में बस्तर संभाग में कोंडागांव जिले ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत कोंडागांव ने अब तक कुल 109 इंस्टॉलेशन पूरे कर लिए हैं, जिससे यह जिला पूरे बस्तर क्षेत्र में सबसे अधिक पीएम सूर्य घर वाला जिला बन चुका है। इस उपलब्धि के साथ ही कोंडागांव ने बस्तर संभाग में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की एक मिसाल कायम की है। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में विभागीय अधिकारी के साथ-साथ जागरूक नागरिकगण इस योजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा को अपना रहे हैं। कोंडागांव की इस उपलब्धि के साथ बस्तर को हरित ऊर्जा हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोण्डागांव जिले में कुल 109 विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं। इसमें कोंडागांव विकासखण्ड के 14, केशकाल विकासखण्ड के 01, बड़ेराजपुर विकासखण्ड के 13, फरसगांव विकासखण्ड के 10 और माकड़ी विकासखण्ड के 71 कनेक्शन शामिल है। इस प्रकार सर्वाधिक कनेक्शन जिले के दूरस्थ विकासखण्ड माकड़ी क्षेत्र में है। पी एम सूर्यघर योजना से सबसे पहले जिले में कोंडागांव निवासी श्री बिमल तालुकदार का घर रोशन हुआ। इसके बाद लगातार हितग्राही जुड़ते जा रहे हैं, विभिन्न शिविरों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और लोगों को अपने घरों में रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अब जिले के नागरिक इस योजना में रुचि ले रहे हैं और अपने घरों में सोलर प्लांट लगाकर योजना का लाभ उठा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार करते हुए यह योजना देशवासियों को सस्ती, स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई थी। योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने हेतु आर्थिक सहायता और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। इसका लक्ष्य केवल बिजली की बचत ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देना है।
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा घर के छतों में सौर पैनल स्थापना के लिए हितग्राहियों को प्लांट की क्षमता के आधार पर सब्सिडी दी जा रही है। रूफटॉप सोलर संयंत्र की क्षमता अनुसार 01 किलोवॉट के लिए लगभग 65 हजार रूपए की लागत पर केंद्र सरकार द्वारा 30 हजार रूपए और राज्य सरकार द्वारा 15 हजार रुपए सहित कुल 45 हजार रूपए की सब्सिडी मिलेगी, 02 किलोवाट के लिए 01 लाख 30 हजार रूपए की लागत पर केन्द्र सरकार द्वारा 60 हजार रूपए और राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रूपए सहित कुल 90 हजार रूपए की सब्सिडी और 03 किलोवाट से अधिक की सोलर संयंत्र के लिए 01 लाख 95 हजार की लागत पर 78 हजार रूपए और राज्य सरकार द्वारा 30 हजार सहित कुल 01 लाख 08 हजार रूपए की सब्सिडी मिलेगी। साथ ही बैंक द्वारा आसान किश्तों में 10 वर्षों के लिए ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है। पीएम सूर्यघर योजना का लाभ उठाने के लिए जिले के विद्युत उपभोक्ता वेब पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ या पीएम सूर्य घर मोबाइल एप में पंजीयन करा सकते हैं।