कृष्ण योग जिला ने धूमधाम से मनाया महिला योग शक्ति दिवस

कृष्ण योग जिला ने धूमधाम से मनाया महिला योग शक्ति दिवस।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

कुरुक्षेत्र 6 जनवरी, भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत) मुख्यालय रोहिणी, दिल्ली की हरियाणा प्रांत इकाई के अंतर्गत कुरुक्षेत्र के कृष्ण योग जिला के तत्वाधान में महिला योग शक्ति दिवस संधू पैलेस, थानेसर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि हिरमी की उप अधीक्षक पूजा कौशिक, संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के मंत्री मानसिंह, प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर, जिला प्रधान देवी दयाल सैनी, मंत्री हेम सिंह राणा, अर्जुन जिला प्रधान मनीराम सैनी, ब्रह्म सरोवर जिला उप प्रधान सेवा सिंह, जोन प्रधान मिथिलेश चौधरी सहित अन्य जिला व जोन अधिकारियों ने ओम ध्वनि, गायत्री मंत्रोच्चारण व शंखनाद से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित साधक साधिकाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूजा कौशिक ने कहा कि योग सभी को अवश्य करना चाहिये। गुलशन ग्रोवर ने कहा कि योग द्वारा महिला स्वयं को, अपने परिवार व समाज को सशक्त बना सकती है। नियमित योगाभ्यास करने से महिला के तन मन में जो परिवर्तन होता है, उसकी क्षमताओं का जो विकास होता है उससे एक महिला और अधिक सशक्त बनकर अपने सभी दायित्वों को पूर्ण करते हुए अपने घर, परिवार व समाज को नई दिशा प्रदान करते हुए जीओ और जीवन दो, सर्वे भवंतु सुखिनः और वसुधैव कुटुंबकम के लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है। जब एक महिला योग साधिका, शिक्षिका या अधिकारी बनती है तो उसके व्यक्तित्व का बहुत अधिक विकास होता है। इसीलिए भारतीय योग संस्थान देश विदेश स्थित अपने सभी योग साधना केन्द्रों पर प्रतिवर्ष महिला योग शक्ति दिवस का आयोजन करता है। मंत्री मानसिंह ने कहा कि महिला योग से जुड़कर अपनी संतान को अच्छे संस्कार दे सकती है । छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित साधक साधिकाओं से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को भी भारतीय योग संस्थान के साथ जोड़ें। जिला के साधक साधिकाओं राज सागवाल, निर्मल शर्मा, पुष्पा गुप्ता, सीता सैनी, निर्मल, सुषमा, ज्योति, नेहा, मांगेराम द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंच संचालक व प्रोफेसर कॉलोनी जोन प्रधान मिथिलेश चौधरी ने सुंदर योग गीत प्रस्तुत किया । नई साधिका राज सागवाल ने अपने अनुभव बताए कि योग द्वारा उन्हें क्या-क्या लाभ हुआ । संस्थान के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि पूजा कौशिक को भारतीय योग संस्थान का योग साहित्य देकर सम्मानित किया गया । अंत में सामूहिक नृत्य द्वारा मौज मस्ती व शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसर पर रामकरण शर्मा, रतनलाल गुप्ता, सेवा सिंह, नाहर सिंह, डॉ ओमप्रकाश, शकुंतला इत्यादि सहित बड़ी संख्या में साधक साधिकाएं उपस्थित रहे।
महिला योग शक्ति दिवस पर मुख्य अतिथि पूजा कौशिक को योग साहित्य प्रदान करते संस्थान के अधिकारी गण

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परमहंस ज्ञानेश्वर महाराज बने षडदर्शन साधुसमाज के पुनः अध्यक्ष

Mon Jan 8 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र में बनेगा षडदर्शन साधुसमाज का अंतरराष्ट्रीय कार्यालय। पिहोवा : षडदर्शनसाधु समाज की महत्वपूर्ण बैठक आज डेरा उदासीन में महंत तरणदास के निवास स्थान पर हुई। इसमें परमहंस ज्ञानेश्वर महाराज को षडदर्शन साधुसमाज का पुनः सर्वसम्मति […]

You May Like

advertisement