कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में हुई केयू दाखिला कमेटी की बैठक

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में हुई केयू दाखिला कमेटी की बैठक।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुवि एडमिशन कमेटी की बैठक में हुआ फैसला, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे पीजी के दाखिले।

कुरुक्षेत्र, 25 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की दाखिला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बोलते हुए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि इस बार पीजी में दाखिले प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किए जाएंगे।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि यूजी और पीजी कक्षाओं के दाखिला शेड्यूल को निर्धारित कैलेंडर के अनुसार बनाया गया है। उन्होंने बताया कि केयू परिसर में एक पीजी करने के बाद दूसरी पीजी कक्षा में एडमिशन न होने की शर्त हटाकर इस सत्र से विद्यार्थियों को दाखिला लेने का अवसर प्रदान किया गया है। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि विश्वविद्यालय ने सभी विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय अनुसार दाखिला प्रक्रिया एवं कक्षाएं समयानुसार शुरू करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ ने बताया कि पीजी कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा 21 जून से शुरू होगी और 10 जुलाई से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी व 1 अगस्त से कक्षाएं प्रारम्भ होंगी। यूजी के दाखिले 1 से 20 जुलाई तक होंगे व कक्षाएं 21 जुलाई से प्रारम्भ होंगी।
इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, एडमिशन सेल को-ऑर्डिनेटर प्रो. राकेश कुमार, एडवाईजर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. प्रदीप मित्तल, प्रो. संजीव गुप्ता, प्रो. अमीषा सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरसात का सब्जी की फसलों पर भी हुआ साइड इफेक्ट

Wed Apr 26 , 2023
बरसात का सब्जी की फसलों पर भी हुआ साइड इफेक्ट। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 मौसम में नमी से सब्जी की फसलों में सुंडी के संकेत, कृषि विशेषज्ञों ने किया सतर्क। कुरुक्षेत्र, 25 अप्रैल : अप्रैल महीने में हुई बरसात से गेहूं की फसल पर जहां […]

You May Like

advertisement