केयूके स्पार्टन टीम के उपकप्तान अंशुल शर्मा ने जड़ा शतक

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
62 गेंदों में बनाए नाबाद 103 रन, मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब।
कुरुक्षेत्र, 10 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के केयू सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के खेल मैदान में केयूके गैर-शिक्षक कर्मचारी टी-20 प्रतियोगिता के अनौपचारिक मैचों में रविवार को एडमिन प्लेयर्स केयूके व केयूके स्पार्टन के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडमिन प्लेयर्स की टीम ने 20 ओवर में 151 रन बनाए जिसमे नारायण शर्मा ने 6 चौके व 2 छक्के के साथ 60 रन व सुमित ने 30 रन बनाए। वहीं स्पार्टन टीम की ओर से रामेश्वर दास, सुशील यादव व कप्तान हरीश गैरोला ने 2-2 तथा अशोक थापा ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केयूके स्पार्टन टीम के ओपनर बल्लेबाज उपकप्तान अंशुल शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 62 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली जिसमें 16 चौके व 3 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। उनके साथ कप्तान हरीश गैरोला ने भी 39 रन की अहम पारी खेली तथा बिना विकेट खोए मैच को 18 ओवर में जीत लिया। मैच के बाद कप्तान हरीश गैरोला ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि 10 विकेट से मैच जीतकर उनकी टीम के हौंसले बुलंद है। प्रतियोगिता के आगामी दो मैच बुधवार को स्कूल के खेल मैदान में आयोजित होंगे।