कुरुक्षेत्र:घने कोहरे के कारण कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का समय बदला

कुरुक्षेत्र (अमित) 18 दिसंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार घने कोहरे, कम दृश्यता व खराब मौसम के कारण परीक्षाओं के समय में संशोधन किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 19 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होने वाली सभी विश्वविद्यालय परीक्षाओं के आरंभ समय में संशोधन किया गया है ।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि अब प्रातः कालीन सत्र की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से आरंभ होंगी, जबकि सायंकालीन सत्र की परीक्षाएं दोपहर 1.45 बजे शुरू की जाएंगी। पहले ये परीक्षाएं निर्धारित समय पर आयोजित की जा रही थीं, लेकिन कम दृश्यता और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है । डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि सभी संबंधित विभागों, संस्थानों, महाविद्यालयों और परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस संशोधित समय-सारणी की जानकारी तुरंत विद्यार्थियों तक पहुंचाएं और नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करें। साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी इस सूचना को अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे बदले हुए परीक्षा समय को ध्यान में रखते हुए ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।




