जीरो वेस्ट के लिए कुरुक्षेत्र का बनेगा रोल मॉडल : विश्राम कुमार मीणा

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने लोटस ग्रीन सिटी सेक्टर 9 आरडब्लयूए व आरएसएस के साथ मिलकर किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, हर सप्ताह शहर के अलग- अलग जगहों पर किया जाएगा स्वच्छता के लिए श्रमदान, लोगों से की अपील, सडक़ों पर मत डाले पॉलिथीन व कचरा, लोटस ग्रीन सिटी के नागरिकों ने लिया शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 13 सिंतबर : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि लोटस ग्रीन सिटी सेक्टर 9 जीरो वेस्ट के लिए कुरुक्षेत्र का रोल मॉडल बनेगा। इस सैक्टर में गीला और सूखा कचरा अलग- अलग करके हर घर से एकत्रित किया जाएगा। इसके बाद इस सेक्टर में कचरे खाद भी तैयार की जाएगी। इससे सेक्टर को जीरो वेस्ट बनाने के लिए सेक्टर 9 के सभी नागरिकों ने संकल्प भी लिया है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा शनिवार को लोटस ग्रीन सिटी सेक्टर 9 की तरफ से स्वच्छ कुरुक्षेत्र मेरा कुरुक्षेत्र मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत लोगों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह, आरएसएस के जिला कार्यवाहक संजय कौशिक, आरडब्लयूए सेक्टर 9 के प्रधान सुखविन्द्र सिंह, गीता जयंती मेला प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चौधरी, सेवानिवृत चीफ हॉकी कोच गुरविन्द्र सिंह, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद गर्ग, सेवानिवृत डीएसओ यशवीर सिंह, समाजसेवी बलराज ग्रेवाल सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने लोटस ग्रीन सिटी के मुख्य द्वार से स्वच्छता अभियान शुरू किया। इसके उपरांत आयुष विश्वविद्यालय तक ग्रीन बेल्ट और आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए करीब 2 घंटे श्रमदान किया।
स्वच्छता अभियान के दौरान उपायुक्त ने लोटस ग्रीन सिटी सेक्टर 9 की स्वच्छता का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि लोटस ग्रीन सिटी के हर नागरिक को अपने अपने घर में गीला सूखा कचरा एकत्रित करने के लिए 2 डस्टबिन रखने चाहिए। इसमें एक डस्टबिन में सूखा कचरा तथा दूसरे डस्टबिन में फल, सब्जियों का गीला कचरा डाले जाए। इस गीले कचरे से सेक्टर के अंदर ही एक पीट बनाकर खाद बनाने का कार्य किया जाए। इस लोटस ग्रीन सिटी में स्वच्छता पर विशेष फोकस दिया जा रहा है, इसके लिए स्थानीय लोग और आरडब्ल्यूए बधाई के पात्र है। अब इस सेक्टर को जीरो वेस्ट बनाने के लिए कार्य करना है। सभी को अपना योगदान देना होगा जब यह सेक्टर जीरो वेस्ट बनेगा तो यह कुरुक्षेत्र के लिए एक रोल मॉडल के रूप में जाना जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस सेक्टर से दूसरे सैक्टरों, माहौल्लों को भी प्रेरणा मिलेगी। इसके बाद धीरे-धीरे शहर के हर सेक्टर को जीरो वेस्ट बनाने का प्रयास किया जाएगा। यह प्रयास तभी सार्थक होंगे जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छ कुरुक्षेत्र मेरा कुरुक्षेत्र मेरा अभिमान में शामिल होकर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आएंगे। आरएसएस के जिला कार्यवाहक संजय कौशिक ने कहा कि कुरुक्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आरएसएस का एक-एक सदस्य कार्य करेगा और शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता के लिए अपना श्रमदान देगा। आरडब्ल्यूए के प्रधान सुखविंदर सिंह ने उपायुक्त और आरएसएस के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोटस ग्रीन सिटी को उपायुक्त के मार्गदर्शन में जल्द ही जीरो वेस्ट सेक्टर के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस मौके पर राजीव काजल, सुखदीप जैलदार, नरसिंह, विकास वधवा ,अमित मल, प्रवीण कुमार ,जय प्रकाश शास्त्री, अमन जैलदार,ऋषि पराशर, सुमित बंसल, ज्ञानचंद शर्मा, सरदार सतनाम सिंह, सुपरवाइजर राजेश सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।