केयू के 7 विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन,कुवि कुलगुरु प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई

कुरुक्षेत्र,(अमित) 28 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एमबीए अंतिम वर्ष के 7 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट ड्राइव के तहत देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ है। यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एमबीए अंतिम वर्ष के 4 विद्यार्थियों का चयन गोदरेज फाइनेंस में ₹6 लाख वार्षिक पैकेज पर हुआ है। वहीं 3 विद्यार्थियों का चयन एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में ₹4.75 लाख वार्षिक पैकेज पर हुआ है। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने चयनित विद्यार्थियों एवं यूएसएम के अध्यक्ष प्रो. अनिल मित्तल को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विश्वविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। केयू यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल मित्तल व प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. विवेक कुमार तथा डॉ. उत्कर्ष मंगल के निर्देशन में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा उद्योग क्षेत्र से सशक्त समन्वय स्थापित करते हुए प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। जिसमें राशि, तान्या, राधिका और रोमी सैनी का प्रतिष्ठित कम्पनी गोदरेज तथा हर्ष, लोकेंद्र व जसप्रीत कौर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में चयन हुआ है। इस अवसर पर यूएसएम के अध्यक्ष प्रो. अनिल मित्तल सहित सभी शिक्षकों ने सभी चयनित विद्यार्थियों बधाई दी व सफल भविष्य की कामना की।




