लालकुआं: श्रीमद भगवत कथा का आयोजन 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक हल्द्वानी,

महात्मा सत्यबोधानन्द कथा संयोजक द्वारा हल्द्वानी में 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक धर्म एवं अध्यात्म की प्राप्ति हेतु संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा-

स्थान लालकुआं
रिपोर्टर ज़फर अंसारी
बताते चलें कि मानव उत्थान सेवा समिति के महात्मा सत्यबोधानन्द द्वारा हल्द्वानी शहर के रामलीला मैदान (पटेल चौक)में 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक धर्म एवं आध्यात्मिक की प्राप्ति हेतु जनता जनार्दन के लिए संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,

एक प्रेस वार्ता के दौरान महात्मा सत्यबोधानन्द महाराज ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति के वर्तमान में पूरे देश में 8000 आश्रम और 12000 से ज्यादा संत महात्मा प्रचारक के रूप में है और पूरे अकेले कुमाऊं की बात करें तो अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ बागेश्वर तथा उधम सिंह नगर नैनीताल और चंपावत में 16 आश्रम है, वही पूरे उत्तराखंड मे 27 आश्रम है,
मानव उत्थान सेवा समिति का कुमाऊ का मुख्य कार्यालय हल्द्वानी श्री सतपाल महाराज आश्रम है, सन 1966 से धर्म व अध्यात्म का पूरे देश भर में मानव उत्थान सेवा समिति प्रचार प्रसार कर रही है ,वहीं 1966 में बिंदुखत्ता में प्रेम हंस आश्रम नाम से प्रारंभ में एक आश्रम खोला गया था ,तत्पश्चात पूरे उत्तराखंड में धर्म व अध्यात्म के लिए तथा समूची जनता को धर्म से जोड़ने के उद्देश्य से यह संस्थान लगातार कार्य कर रही है
वही हल्द्वानी शहर में पहली बार 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा किया जाएगा वही 6 नवंबर को ही श्री हंस जयंती महोत्सव भी मनाया जाएगा,
श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के संयोजक महात्मा सत्यबोधानन्द जी तथा मीडिया प्रभारी अजय उप्रेती जी द्वारा जानकारी दी गई है कि हल्द्वानी शहर में पहली बार किए जा रहे इस श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ को व्यास श्री अवधेश मिश्रा जी के मुखारविंद द्वारा किया जाएगा, वही भागवत प्रेमियों से 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा सुनने हेतु भारी संख्या में पहुंचने का कष्ट व अनुरोध किया गया,

बाइट महात्मा सत्यबोधानन्द महाराज

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश/ रीवा 01 नवम्बर को मनेगा विंध्य पतन दिवस "पृथक विंध्य प्रदेश की मांग के लिए करेंगें "सत्याग्रह"

Thu Oct 27 , 2022
मध्य प्रदेश/ रीवा 01 नवम्बर को मनेगा विंध्य पतन दिवस “पृथक विंध्य प्रदेश की मांग के लिए करेंगें “सत्याग्रह” ब्यूरो चीफ/ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश.8889284934 कार्यक्रम:– पृथक विंध्य प्रदेश के पुनर्गठन की मांग को लेकर विंध्य क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के साथ अखिल भारतीय विंध्य क्रांति मंच व बघेल […]

You May Like

advertisement