लालकुआं: बाहरी राज्यों से आजीविका कमाने आए मजदूरों के शोषण के खिलाफ कर्मकार कल्याण संगठन ने सीएम को ज्ञापन भेजा,

लालकुआं
रिपोर्ट:- जफर अंसारी

एंकर:- उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आजीविका कमाने आए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के शोषण के खिलाफ सर्व श्रमिक कर्मकार कल्याण संगठन एवं प्रगतिशील युवा संगठन द्वारा संयुक्त रुप से तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मजदूरों का शोषण रोकने एवं दुर्घटना में मारे गए मजदूरों को उचित मुआवजा देने साथ ही मजदूरों को कार्य के दौरान जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है। इस दौरान दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से तहसील परिसर में नारेबाजी भी की वही सर्व श्रमिक कर्मकार कल्याण संगठन के अध्यक्ष उमेद राम एवं प्रगतिशील युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से अपने बयान में कहा कि मौजूदा समय में उत्तराखंड में निर्माण कार्यो के लिए उत्तर प्रदेश सहित अन्य बाहरी राज्यों से आकर श्रमिक कार्य कर रहे हैं मगर उन्हें सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा ऐसा ही ताजा मामला बागेश्वर का है जहां एक ठेकेदार द्वारा दीपावली के दिन अमरोहा उत्तर प्रदेश के 2 मजदूरों से कार्य कराया जा रहा था कार्य के दौरान पैर फिसलने से दोनों मजदूरों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। यदि श्रमिकों के पास उचित सुरक्षा उपकरण होते तो उनकी जान बच सकती थी। दोनों ने अपने संयुक्त बयान में आगे कहा कि उत्तराखंड के निर्माण का कार्य करने वाले मजदूरों का शोषण ठेकेदारों द्वारा किया जाता है मगर सुविधाओं के नाम पर मजदूरों को कुछ नहीं दिया जाता ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि मजदूरों को उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं साथ ही दुर्घटना में मारे जाने वाले मजदूरों को उचित मुआवजा दिया जाए।

बाइट:- उमेद राम, अध्यक्ष, कर्मकार संगठन।
बाइट:- रमेश कुमार, अध्यक्ष, प्रगतिशील युवा संगठन।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी: विधायक सुमित ह्रदयेश ने पीसीएस परीक्षा पर सवाल उठाए,

Fri Oct 28 , 2022
स्लग- विधायक का आरोपरिपोर्ट- ज़फर अंसारीस्थान- हल्द्वानी एंकर- हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने प्रेस वार्ता करते हुए 6 साल बाद हो रही पीसीएस परीक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। पीसीएस मेंस एग्जाम देने के लिए महज 20 दिन का समय दिया […]

You May Like

advertisement