गतदिवस सोमवार को शहर से लेकर गांव तक अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों का उमड़ा जनसैलाब

गतदिवस सोमवार को शहर से लेकर गांव तक अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों का उमड़ा जनसैलाब

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : शहर से लेकर गाँव तक की सड़कों पर सोमवार को अयोध्या में हो रही श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा। रामरस में डूबे रामभक्तों ने पवित्र अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नाथ नगरी में दिव्य भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली। सड़कें रामनाम के जयकारों से गुंजायमान रहीं। श्री राम लला की इस शोभा यात्रा का व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों और नागरिक समूहों ने कई स्थानों पर पुष्पवर्षा करके जोरदार स्वागत किया। इस शोभा यात्रा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सीबीगंज क्षेत्र और पटेल नगर के व्यवस्था प्रमुख धीरेंद्र गंगवार ने बताया कि लगभग पांच सौ वर्ष के संघर्ष और कानूनी लड़ाई जीतने के बाद अयोध्या में बन रहे श्री राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हिन्दू समाज में काफी उत्साह है। इस अवसर पर सभी राम भक्तों ने दीपावली जैसा उत्सव मनाया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में दिवाली जैसा उत्सव है. हर मंदिर, घर, बाजार, चौराहे, गली और मोहल्ले जगमगा उठे, मोहल्लो के साथ पूरी नाथ नगरी फूल मालाओं और भगवा ध्वजाओं से सजाए गए। दुकानों पर लाइट से चलने वाली झालर, दीए और पटाखे खूब बिकते नजर आये।
सोमवार 22 जनवरी के दिन श्रीराम लला अपने महल में पूरे शानों शौकत से विराजमान हो गए। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी नाथ नगरी भक्ति भाव से बिह्वल हो उठा है। जहां एक ओर मठ मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाते दिखे। वहीं श्रीराम लला के अपने महल में विराजमान होने के उपलक्ष्य पर सभी सनातनी लोगों ने अपने घर को दियों और झालरों से रोशन किया। वही नाथ नगरी केसरिया ध्वजों से पूरी तरह से पटा रहा। यही नही सरकारी भवनों को भी रंग रोगन कर रोशनी से पूरी तरह से सजा दिया गया। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट, विकास भवन थानो के साथ सभी कार्यालयों को बिजली की झालरों से रोशन किया गया। 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के मंदिरों में पूजा पाठ राम संकीर्तन आदि के आयोजन के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी व्यवस्था कर रखी थी। मंदिर परिसरों के साथ नाथ नगरी की गली-गली में श्रीराम के भजनों से गुंजयमान हो उठी। मंदिरों में भक्तों द्वारा संकीर्तन किया गया। महाकाल कांवड़ सेवा मंडल की ओर से श्री हनुमान मंदिर खलीलपुर रोड से संपूर्ण सीबीगंज कस्वा क्षेत्र में श्री रामलला की शोभायात्रा बड़े ही धूम धाम से निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे जय श्री राम के नारों के साथ गली-गली राममय नजर आई।बरेली के शास्त्रीनगर में स्थित सोमनाथ मंदिर से राम उत्सव शोभायात्रा ने कॉलोनी में श्रद्धा भाव के साथ भ्रमण किया। हर तरफ जय श्रीराम के नाम के ही नारे गुंजायमान होते नजर आए। गुलाब नगर के चाहबाई मोहल्ले के प्राचीन काली देवी मंदिर चाहबाई समिति की ओर से मंदिर परिसर में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा संपूर्ण विधि विधान से की गई। नाथ नगरी बरेली में सुंदरकांड पाठ का अनेक स्थानों पर आयोजन हुआ। श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति, श्री खाटू श्याम शिरडी साईं मंदिर श्यामगंज, उप्र व्यापारी सुरक्षा फोरम की ओर से संजयनगर स्थित हनुमान मंदिर के साथ नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति की ओर से श्यामगंज स्थित शिविर कार्यालय में किया गया जिसके बाद आरती और प्रसाद वितरण भी किया गया। इसी प्रकार नाथ नगरी बरेली में अखंड रामचरितमानस का पाठ जय मां दुर्गा मंदिर मथुरापुर, माहौर वैश्य नवदुर्गा मंदिर रोहली टोला, बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर, रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर, में आयोजित किया गया। राममय नाथ नगरी में कौशांबी एन्क्लेव, श्री हरि मिलाप शिव-शक्ति मंदिर जनकपुरी, हरि बाबा आश्रम, प्रेमनगर चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर, श्री रामायण मंदिर माधोबाड़ी में संकीर्तन, भजन, प्रसाद वितरण के साथ जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया। बतादें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने पर्यवेक्षक, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की थी। इन्ही मजिस्ट्रेटों की निगरानी में नाथ नगरी बरेली के मंदिरों में आयोजित पूजा पाठ को संपन्न कराया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में हिन्दू युवा वाहिनी भारत द्वारा पार्टी कार्यालय पर प्रसाद वितरण कर खुशी मनाई

Tue Jan 23 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : गतदिवस श्री राम जन्मभूमि श्री अयोध्या नगरी मे प्राण प्रतिष्ठा समाहरो के पावन मौके पर हिन्दु युवा वाहिनी भारत (बरेली) द्वारा होली चौराहा के निकट साईं बाबा मंदिर सहमत गंज रोड कार्यालय पर हलवा चना प्रसाद वितरण कर खुशी मनाई गई।इस शुभ अवसर पर हिन्दु […]

You May Like

advertisement