दिल्ली कार धमाके की घटना के दृष्टिगत जनपद बरेली में फ्लैग मार्च कर की गई कानून-व्यवस्था सुदृढ़

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : दिल्ली में हुई कार धमाके की गंभीर घटना को ध्यान में रखते हुए जनपद बरेली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जोन बरेली, पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) रेंज बरेली, जिलाधिकारी (डीएम) बरेली तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जनपद बरेली के निर्देशन में शांति एवं कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
गत दिवस थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पर्याप्त पुलिस बल, डॉग स्क्वायड एवं बॉम्ब स्क्वायड की टीमों के साथ नगर के मुख्य मार्गों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों, धार्मिक स्थलों, संवेदनशील क्षेत्रों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर व्यापक फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। इस दौरान नागरिकों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई हेतु सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए।
फ्लैग मार्च में नगर मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी (एडीएम) सिटी, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सहित थाना सुभाषनगर एवं कोतवाली के पुलिस बल उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर दें। जनपद प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा रहा है ताकि नागरिक निश्चिंत होकर अपने दैनिक कार्य कर सकें।




