Uncategorized
भारतीय जीवन बीमा निगम ( एल आई सी) शाखा फिरोजपुर ने करवाया राम नाम संकीर्तन


अमृत वेला प्रभात सोसाइटी कर रहे हैं धर्म प्रचार: मयूर भाटिया शाखा प्रबंधक
फिरोजपुर 13 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भारतीय जीवन बीमा निगम ( एल आई सी) शाखा फिरोजपुर ने अपने ऑफिस में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी से भजन कीर्तन करवाया। भजन कीर्तन में भारी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ा। सचिन नारंग, पंडित राजेश वासुदेवा, राजू, पुष्कर नमन गर्ग, अरविंद बांसल, महंत नारायण दास पाली ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। इस अवसर पर मयूर भाटिया शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम ने अमृतवेला प्रभात सोसाइटी के सदस्यों की खूब तारीफ करते हुए कहा कि अमृतबेला प्रभात सोसाइटी के सदस्यों के कार्य बहुत ही सराहनीय हैं और उनके द्वारा सनातन धर्म के प्रकार प्रसार का जो कार्य किया जा रहा वह अद्वितीय है। अमृतवेला सोसाइटी द्वारा गाए भजनों से बहुत आनंद आता है। भजन कीर्तन उपरांत भोजन प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मयूर भाटिया शाखा प्रबंधक, सुखदेव जी, नीलम रतवाल,अरविन्द बांसल, अरुण छारिया, नरेश चोपड़ा, राजेश कश्यप, कुमार सर, पूनम बाला,, अमृतपाल कौर, मधु, परमजीत कौर नीलम ग्रोवर, राकेश शर्मा,संजय ढींगरा, संजय चौहान विकास पासी व विकास अधिकारी, एजेंट , उपस्थित रहें बड़ी संख्या में बच्च, बुजुर्ग और मातृशक्ति उपस्थित रहीं।