भगवान विश्वकर्मा ने सामाजिक एकता और समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत रखने के दिखाए मार्ग : सुभाष सुधा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
संवाददाता – उमेश गर्ग
दूरभाष – 94161 91877
पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने सभा को 5 लाख रुपए देने की करी घोषणा।
समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिकों और होनहारों को किया सम्मानित।
कुरुक्षेत्र, 22 अक्टूबर : हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती समारोह सामाजिक एकता और समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करता है। इसके साथ ही सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए अहम भूमिका निभाता है। भगवान विश्वकर्मा ने भी लोगों को एकजुट होकर रहने का संदेश दिया है। हमें उनके दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना और सम्मान के लिए आयोजित किया जाता है, जो सृष्टि के रचयिता और शिल्पकारों के देवता माने जाते हैं।
हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा बुधवार को धीमान ब्राह्मण पंचायत सभा द्वारा रेलवे रोड पर आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में बोल रहे थे। पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने सभा को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे पहले सुभाष सुधा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया और भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिकों और होनहारों को सम्मानित भी किया गया।
उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत पांच प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ एक लाख रुपये (पहली किश्त) और दो लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक ऋण सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के लागू होने से श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाली सहायता में भी वृद्धि हुई है। योजना का लाभ लेने के लिए कारीगरों को पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है।
इस मौके पर प्रधान सुंदरलाल धीमान, उप प्रधान राजकुमार, महासचिव राजकुमार धीमान, मलकीत ढांडा, बलराम धीमान, सुलेख चंद, रोशन लाल, वेद प्रकाश, सुखवंत, राजेंद्र धीमान, पार्षद सौरभ, अनिरुद्ध कौशिक, सीएम विंडो सदस्य गगन कोहली, देशराज धीमान, सुदेश धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




