बिहार: मंदिर से भी हटना चाहिए लाउडस्पीकर : मुकेश रौशन

मंदिर से भी हटना चाहिए लाउडस्पीकर : मुकेश रौशन

महुआ में राजद के ईद मिलन समारोह में दिखा गंगा जमुनी तहजीब का दिलकश नजारा,हिन्दू मुस्लिम गले मिले,कहा ईद मुबारक

हाजीपुर(वैशाली)देश में मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने के मामले पर बोलते हुए राजद के महुआ विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन ने मिडिया से रुबरू होकर कहा कि अगर मस्जिद से लाउडस्पीकर को हटाने की बात हो रही है तो मंदिर से भी लाउडस्पीकर हटने चाहिए।यह देश संविधान से चलता है और देश में कानून सभी के लिए बराबर है।मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाना तो एक बहाना है।असल में सरकार देश को बेरोजगारी,महंगाई,शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों से भटका कर सिर्फ हिंदू-मुसलमान को आपस में लड़ाने का काम कर रही है।बेरोजगारी के कारण युवाओं की शादी नहीं हो रही है।महंगाई के कारण गरीब लोग मर रहे हैं।भाजपा,आर एस एस के लोग धार्मिक बातों से युवाओं को रोजगार से भटका कर अपना वोट बैंक मजबूत करने में लगी है।यह देश हिन्दू का जितना है उतना मुसलमान,सिख,ईसाई का है।देश में नफरत फैलाकर राजनीतिक लाभ लिया जा रहा है।महुआ में आयोजित ईद मिलन समारोह के मौके पर विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन ने खुले तौर पर कहा कि यहां नफरत की राजनीति नहीं चलेगा।हम सब मिलकर रहते हैं और रहेंगे।महुआ की धरती हमेशा आपसी भाई चारा का संदेश दिया है।यहां सभी एक दूसरे की मदद करते हैं।कोरोना काल के बाद माहौल अच्छा हो रहा है।आगामी साल महुआ और चेहराकलां मे रमज़ान में इफ्तार और ईद के मौके पर ईद मिलन कार्यक्रम होगा।ईद मिलन समारोह के आयोजन के लिए राजद नेता व महुआ नगर परिषद से सभापति के भावी उम्मीदवार रामा शंकर यादव को धन्यवाद दिया और कहा कि यह आयोजन महुआ के लिए ऐतिहासिक है और नफरत भरे माहौल में एक अच्छा संदेश है।महुआ बाजार स्थित शक्ति उत्सव मैरेज हाॅल में आयोजित ईद मिलन समारोह की अध्यक्षता रामा शंकर यादव व संचालन राजद नेता सरफराज एजाज ने किया।मौके पर महुआ,चेहराकलां,महनार,पातेपुर,जन्दाहा,भगवानपुर आदि प्रखंड के हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।आयोजक की ओर से सभी को टोपी,चादर,इत्र व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।वहीं पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए कौमी तंजीम के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर मोहम्मद कलीम अशरफ व मोहम्मद शाहनवाज अता को विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन ने सम्मानित किया।इस अवसर पर अनिल गुप्ता,मोहम्मद शमशाद आलम प्रिसिंपल मुस्लिम हाई स्कूल हावड़ा कोलकाता,मोहम्मद खुर्शीद,डॉक्टर मोहम्मद कलीम अशरफ,उत्कर्ष महाराज ने संबोधित किया और आपसी भाई चारा कायम रखने का संकल्प लिया।मौके पर महुआ प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी,पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मकबूल अहमद अंसारी,एआईएसएफ नेता सफदर इर्शाद,रण विजय यादव,मोहम्मद सेराज,दिलशेर अली,मोहम्मद शाकिर,मौलाना कमर आलम नदवी,अनिल यादव,मौलाना सदरे आलम नदवी,इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष राजू वारसी,हाफिज जकवान आदि समेत दर्जनों हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद पेश की।कार्यक्रम के अंत में राजद नेता श्री कांत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पिहोवा के दक्षिण काली पीठ में भगवान आकाश भैरव पक्षीराज मन्दिर के स्थापना दिवस पर महा अभिषेक होगा

Thu May 12 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 पिहोवा : श्री दक्षिण काली सिद्ध पीठ परिसर मॉडल टाउन पिहोवा में भगवान आकाश भैरव पक्षीराज जी का प्रकटोत्सव एवं स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है।उपरोक्त जानकारी देते हुए मन्दिर के व्यवस्थापक स्वामी खड़ांग पुरी ने बताया […]

You May Like

advertisement