गायत्री दुर्गा शिव शक्ति मन्दिर में मां भगवती जन्मोत्सव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी : गायत्री दुर्गा शिव शक्ति मन्दिर नई अनाज मंडी लाडवा रोड पिपली कुरुक्षेत्र में मां भगवती जन्मोत्सव (मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस) भजन संध्या के रूप में महंत वासुदेवानंद के सानिध्य में धूमधाम से संपादित हुआ। चिट्टा मन्दिर (रंतुक यक्ष) महंत राम अवतार दास एवं षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक भी भजन संध्या में पधारे। उन्होंने कहा कि जिनके हृदय में जोत जग जाती है उनके सारे तमस दूर हो जाते हैं इसलिए समस्त को ज्योति स्वरूप मां की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम संपादन के आशीर्वाद श्री गुरु जी महामंडलेश्वर स्वामी छोहरानंद जी महाराज परम पूज्य श्री महंत बंसी पुरी जी महाराज पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम संपादन में विशेष रूप से सहयोग समीर कुमार,रेनू शर्मा स्वतंत्र माताजी, जितेंद्र, मार्केटिंग बोर्ड कॉलोनी शैलेश, श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी, गर्ग इलेक्ट्रिकल स्टोर, उर्मिला शर्मा, राजेश गुप्ता, छोटेलाल, सतीश, श्याम परिवार माता रानी सेवा में उपस्थित रहे। श्रीमती सोनिया अनीता भारद्वाज, संतोष रानी श्रीमती पिंकी दहिया श्रीमती ज्योति रानी, शिव कुमारी, पंडित संजय,राम प्रसाद, रामजी,कमल किशोर खेड़ी मारकंडा, नीटू इंसा परिवार आदि उपस्थित रहे। सनातन धर्म, सनातन संस्कृति सामाजिक समरसता, लोक हित, समाज हित, राष्ट्रहित सहयोग के लिए आप सभी का बहुत- बहुत आभार।
स्वामी वासुदेवानंद
गायत्री दुर्गा शिव शक्ति मन्दिर नई अनाज मंडी लाडवा रोड पिपली कुरूक्षेत्र अखंड अलगर्ज आश्रम कटरा कालिंजर (निकट चित्रकूट) अखंड अलगर्ज कुटीर बेलाताल।




