मध्यप्रदेश/ रीवा सरकार ने मूलभूत विषयों को नजरअंदाज करके सिर्फ अपनी सरकार बनाये रखने पर दिया जोर – ऋषभदेव तिवारीमध्यप्रदेश/ रीवा सरकार ने मूलभूत विषयों को नजरअंदाज करके सिर्फ अपनी सरकार बनाये रखने पर दिया जोर – ऋषभदेव तिवारी

मध्यप्रदेश/ रीवा सरकार ने मूलभूत विषयों को नजरअंदाज करके सिर्फ अपनी सरकार बनाये रखने पर दिया जोर – ऋषभदेव तिवारी

स्टेट हेड/ राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश..8889284934

रीवा – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभदेव तिवारी (शेरा) ने शिक्षा और स्वास्थ्य के विषय पर शिवराज सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह ने सिर्फ अपनीं सरकार को बनाये रखने और केंद्र के मुखिया के सामने झूठी उपलब्धि गिनाने पर ही ध्यान दिया है इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं से सरकार का कोई नाता नहीं था , बीते कार्यकाल में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कोई भी आवश्यक कदम नहीं उठाए गए हैं, सिर्फ जनता को लुभाने के लिए सरकारी खजाने का दुरूपयोग करके योजनाओं के नाम पर वोट बैंक बनाने का काम किया है , जो कि राष्ट्र हित मे नही है, बीते कुछ साल में कोरोना काल के बाद से शिक्षा सिर्फ मजाक बन कर रह गयी है , शिक्षा का स्तर इतना महंगा हो गया है कि आम आदमी सारी पूजी लगाने के बाद भी अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के सिर्फ सपने देख रहा है, कहीं न कहीं कुछ तो कमी है जो छात्रों को प्रदेश से बाहर जाकर अच्छी शिक्षा की तलाश करनी पड़ती है, मध्यप्रदेश की सरकारी स्कूलों का हाल किसी से छिपा नहीं है लेकिन किसी को यह विषय महत्वपूर्ण भी नहीं लग रहा , अस्पतालों के आलम यह है कि स्वास्थ्य संबंधी कोई भी नई रणनीति नही बनाई गई जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्या को कम किया जाना हो, मुफ्तखोरी की आदत डालकर शिवराज सिंह सरकार ने जनता को छला है क्योंकि यह आदत आने वाली सरकार और जनता दोनों के लिए घातक हो सकती है, जबकि आवश्यकता थी कि शिक्षा ,स्वास्थ्य, और आमजनमानस के लिए सुगमता के साधन पर जोर देना था, परंतु इन सभी विषयों को दरकिनार करते हुए शिवराज सरकार ने छोटी छोटी रकम का लालच देकर अपनी वाहवाही लूटने की कोशिश में लगे रहे हैं, भरे मंचो में योजनाओ की उपलब्धियों के गिनाने से फुरसत ही नही मिली, जबकि जारी की गई कोई भी योजना सफल नहीं हो सकी है, थोड़े दिनों तक योजना का हो हल्ला होता है उसके बाद पिछली योजना की विफल होते होते कोई नई योजना की घोषणा करके जनता का ध्यान भटकाया गया है, कोई भी दल या संगठन खुलकर बात को तैयार नही है, बल्कि सब अपने आपको चमकने में लगे हुए हैं, इसमे कोई बुराई भी नहीं लेकिन जब जनता होगी तभी शाशन होगा , केंद्र सरकार को मध्यप्रदेश के धरातल की जानकारी हो या न हो लेकिन सच तो ये है कि झूठी उपलब्धि दिखाकर वाहवाही लूटने से आगे काम नही चलने वाला , जितना धन फ्लॉप रही योजनाओं में खर्च किया गया है अगर उनती ही मात्र सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में खर्च किया गया होता तो शायद व्यवस्था कुछ और होती,, माननीय प्रधानमंत्री जी का रीवा आगमन हो रहा है कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं , उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जी को जिले और विंध्य की धरातल की समस्याओं से भी अवगत कराया जाय, लेकिन सच बोलने और सच से अवगत कराने की हिम्मत है ही किसमे,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश /रीवा बाल विवाह होने पर दो साल की सजा और एक लाख रुपए का होगा जुर्माना

Mon Apr 17 , 2023
मध्य प्रदेश /रीवा बाल विवाह होने पर दो साल की सजा और एक लाख रुपए का होगा जुर्माना स्टेट हेड /राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश..8889284934 Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement