मध्य प्रदेश/ रीवा आवासी भूमि पट्टा प्रदान किये जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश/ रीवा आवासी भूमि पट्टा प्रदान किये जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

स्टेट हेड/ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

रीवा, 24 फरवरी 2023। अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के प्रदेश प्रभारी राजनीति मंच एवं जिला प्रभारी रीवा कौशलेन्द्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश मुख्मंत्री के नाम संबोधित तहसीलदार हुजूर निवेदिता त्रिवेदी को ज्ञापन पत्र सौपा गया। तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन पत्र प्रस्तुत कर ग्रामीणजनों द्वारा निवेदन किया गया है कि ग्राम दुआरी, तहसील हुजूर, ग्राम पंचायत दुआरी, जनपद पंचायत रीवा, जिला रीवा में खसरा नम्बर 297 में 3-3 डिसमिल में विगत 50 वर्षों से मकान बना कर आवाद हैं। मध्य प्रदेश शासन के योजनानुसार 50 वर्षों से अधिक समय से काबिज कास्तकारों को स्थायी आवासी पट्टा देने का प्रावधान है, परन्तु शासकीय भूमि में वर्षों से काबिज अनुसूचित जनजाति के लोगों को आज दिनांक तक आवासी पट्टा प्रदान न कर तहसीलदार हुजूर जिला रीवा द्वारा निष्कासन की नोटिस भेज दी गई है। ज्ञापन पत्र सौपने वालों मे कौशलेन्द्र सिंह कुशवाहा, राजमणि साकेत, रामखेलावन साकेत, राजकुमार भगवानदीन, राजकुमार, शिवेन्द्र, धनुसधारी, धरमदास, जगदीश सुमन आदि सैकड़ों की संख्या मंे ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुञ की आत्महत्या के बाद मां ने एसएसपी के सामने खड़े किये सवाल किशोरी अगवा हुई य मार दिया गया

Fri Feb 24 , 2023
पुञ की आत्महत्या के बाद मां ने एसएसपी के सामने खड़े किये सवाल किशोरी अगवा हुई य मार दिया गया दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : थाना क्षेत्र के गांव में युवती का अपहरण होना जी का जंजाल बन गया है। आरोप है कि पुलिस के हड़कान पर प्रेमी ने आत्म […]

You May Like

Breaking News

advertisement